The Traitors: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के बाद जैस्मिन भसीन एक और रियलिटी में लेंगी हिस्सा
3 months ago | 32 Views
टीवी पर आपने कई तरह के रियलिटी शो देखे होंगे। इन सब में बिग बॉस को लोग खूब पसंद करते हैं। जल्द ही टीवी पर बिग बॉस सीजन 18 का आगाज होगा, लेकिन इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द शुरू होने वाले रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' की भी खूब चर्चा हो रही है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं जैस्मिन भसीन इस शो का हिस्सा होंगी।
जैस्मिन भसीन होंगी करण जौहर के इस रियलिटी शो का हिस्सा
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली हैं। जैस्मिन भसीन को तशन-ए-इश्क और दिल से दिल तक में उनके रोल से खूब पहचान मिली थी। जैस्मिन बिग बस 14 और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स
द ट्रेटर्स की शूटिंग जैसलमेर में होगी। इस शो को करण जौहर होस्ट करेंगे। बता दें, इससे पहले करण जौहर बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन होस्ट करते नजर आए थे। करण जौहर का ये रियलिटी शो अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा।
बेहद दिलचस्प होगा द ट्रेटर्स का कॉन्सेप्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो जैस्मिन भसीन के अलावा करण कुंद्रा और सुधांशु पांडे भी इस शो का हिस्सा रहेंगे। शो में सभी कंटेस्टेंट को हर दिन एक नए चैलेंज का सामना करना होगा। शो के सभी कंटेस्टेंट के बीच होस्ट एक ट्रेटर को चुनेगा। ट्रेटर का टास्क होगा वफादार कंटेस्टेंट को एक एक करके शो से बाहर करना। इस शो के विजेता को प्राइज मनी भी मिलेगा।
#