The Kapil Sharma Show: खतरे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, प्रोमो देख फैंस बोले- ये बेस्ट एपिसोड होगा

The Kapil Sharma Show: खतरे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, प्रोमो देख फैंस बोले- ये बेस्ट एपिसोड होगा

1 month ago | 15 Views

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के दो सबसे अच्छे दोस्त नजर आनेवाले हैं। इस बार कपिल के शो में नजर आएंगे बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और कोरियोग्राफर फराह खान। शो का प्रोमो बेहद ही मेजदार लग रहा है।

कपिल शर्मा का शो हाईजैक

शो के प्रोमो में आपको नजर आएगा कि अनिल कपूर, फराह खान और कपिल एक साथ स्टेज पर एंट्री करते हैं। अनिल कपूर कपिल शर्मा का शो हाईजैक करते हैं। शो का इंट्रोडक्शन देते हैं अनिल कपूर। वो कहते हैं स्वागत है आपका वेलकम टू द ग्रेट इंडियन अनिल शो।

अर्चना पूरन की कुर्सी को खतरा

अनिल कपूर इंट्रोडक्शन के साथ ही कहते हैं हमारे शो के जज है 'पापा जी'। बता दें, पापा जी से अनिल कपूर का मतलब फराह खान से होता है। इसपर अर्चना फराह खान से कहती हैं उधर ही रह। इसपर फराह खान कहती हैं तुम्हारी सीट मैं जरूर नहीं लेती, लेकिन तुमने खुद तुमने किसी और सीट ली है।

प्रोमो में अनिल कपूर और फराह खान के बहुत से मजेदार देखने को मिले हैं। अनिल कपूर ये भी कहते सुनाई देते हैं कि मुझे डर लग रहा है कि बाहर मुझे किस-किस से जूते पड़ेंगे। नीचे देखें कपिल शर्मा का लेटेस्ट प्रोमो-

प्रोमो देख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसपर फैंस ने बहुत से कमेंट्स किए हैं। बहुत से यूजर्स ने लिखा है कि ये कपिल का बेस्ट एपिसोड होगा।

ये भी पढ़ें: heeramandi: ऋचा चड्ढा को लग रहा था इस बात का डर, बोलीं- लज्जो का किरदार बहुत रिस्की था क्योंकि...


# Thegreatkapilshow     # AnilKapoor     # FarahKhan    

trending

View More