द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने दूसरे सीजन के साथ इस दिन आ रहा है वापस
3 months ago | 31 Views
अभी कुछ दिन पहले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' के सीजन 2 को लेकर खबर बहार आयी थी की मेकर्स जल्द ही शो का सीजन 2 नेटफ्लिक्स परलेकर आएंगे। आज फाइनली शो के सीजन 2 के ट्रेलर के साथ कपिल शर्मा ने शो के शुरू होने की खबर दे दी है। शो के दूसरे सीजन का पहलाएपिसोड 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा।
कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा था, "जब आपके चहेते सितारें मिलेंगे कपिल और गैंग से , शनिवार का फनीवार बनना पक्का है। देखिये #द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2 ' 21 सितम्बर से , रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। "
ट्रेलर में आप देख सकते है इस सीजन में काफी नए गेस्ट नजर आने वाले हैं। मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट से लेकर निर्माता-निर्देशक करण जौहर तक; सैफ अली खान से लेकर दक्षिण-भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर तक।इसके साथ साथ रोहित शर्माअपनी टीम के कुछ प्लेयर्स के साथ भी नजर आने वाले हैं। साथ साथ नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स' की टीम भी नजरआने वाली है।
ट्रेलर देखते ही शो के फैंस बेहद उत्साहित हो गए है। सभी फैंस काफी बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
तो हो जाइये तैयार अपने शनिवार को फनीवार बनाने के लिए , हर शनिवार रात 8 बजे शो का नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जायेगा। शो21 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना के जन्मदिन पर लिखा स्पेशल मैसेज