बॉलीवुड डायरेक्टर जिसे मिला था मार्वल फिल्म में मौका, बोले- मुझे पता ही नहीं था 'आयरन मैन' कौन है

बॉलीवुड डायरेक्टर जिसे मिला था मार्वल फिल्म में मौका, बोले- मुझे पता ही नहीं था 'आयरन मैन' कौन है

1 month ago | 5 Views

आयरन मैन, स्पाइडर मैन, कैप्टन अमेरिका और हल्क जैसे सुपरहीरो बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों के भी फेवरिट हैं। मार्वल फिल्मों का दुनिया भर में बहुत बड़ा फैन बेस है। जहां अरबों की कमाई करने वाली इन फिल्मों में काम करना हर एक्टर का सपना होता है, वहीं भारत के एक डायरेक्टर को जब इस फिल्म में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। लेकिन इससे उन्हें एक बहुत बड़ी सीख मिली जो उनके जिंदगी भर काम आई। हम बात कर रहे हैं 'लव आज कल' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बना चुके दिग्गज डायरेक्टर इम्तियाज अली के बारे में।

इम्तियाज अली से मिले थे मार्वल के मेकर्स

इम्तियाज अली ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि कैसे उन्हें मार्वल के एक नामचीन फिल्ममेकर से सुपरहीरो फिल्म बनाने का मौका मिला था, और इसी दौरान एक बहुत गहरी बात भी उनसे सीखने को मिली। एक इवेंट में बातचीत के दौरान इम्तिया अली ने बताया, "मैं इस सज्जन से मिला जो कि 'आयरन मैन' की मेकिंग में शामिल था। मैं उनसे बात कर रहा था क्योंकि एक प्रोड्यूसर इसमें शामिल था जो कि एक भारतीय सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहता था। तो उन्हें किसी वजह से लगा कि मैं शायद ठीक आदमी रहूंगा।"

सुपरहीरो फिल्मों के बारे में जानी यह बात

इम्तियाज अली ने बताया कि हमारी बहुत सारी बातें हुईं और उन्होंने कहा कि एक सुपरहीरो फिल्म असल में एक लव स्टोरी होती है। आप कोई भी कहानी उठाकर देख लीजिए, वो सभी एक लव स्टोरी फिल्म हैं। इम्तियाज अली ने कहा, "उन्होंने मुझे समझाया कि कैसे सुपरमैन और बैटमैन असल में एक लव स्टोरी फिल्म हैं। लेकिन उन्हें पश्चिमी सिनेमा के द्वारा एक अलग ढंग से पेश किया जाता है। शायद यही वो वजह थी जिसके चलते उन्होंने शायद मुझसे संपर्क किया था। और मैं बस वहां हां-हां कर रहा था क्योंकि मुझे आयरन मैन के बारे में पता ही नहीं था।"

फैंस को आज तक आयरन मैन का इंतजार

बता दें कि आयरन मैन मार्वल फिल्मों के सबसे बड़े सुपर हीरोज में गिना जाता है। एवेंजर्स सीरीज की पिछली फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' में आयरन मैन का किरदार खत्म कर दिया गया था, लेकिन तब से ही फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या मेकर्स किसी तरह से उस किरदार को वापस ला सकते हैं। भारत में अभी तक गिनती की सुपरहीरो फिल्में बनी हैं और मार्वल ने भारतीय सुपरहीरो पर एक भी फिल्म नहीं बनाई है। ऐसे में देखना होगा कि क्या बॉलीवुड अपनी खुद की कोई सुपरहीरो फिल्म बनाकर मार्वल से आगे निकलने के बारे में सोचेगा।

ये भी पढ़ें: गोविंदा के तलाक की खबरों पर कृष्णा और कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे उनकी लाइफ के...
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इम्तियाजअली     # अमेरिका    

trending

View More