जूही चावला की बेटी जाह्नवी इसलिए हैं स्टारकिड सुहाना खान, अनन्या पांडे से अलग, नाम का श्रीदेवी से है खास कनेक्शन

जूही चावला की बेटी जाह्नवी इसलिए हैं स्टारकिड सुहाना खान, अनन्या पांडे से अलग, नाम का श्रीदेवी से है खास कनेक्शन

1 month ago | 8 Views

जूही चावला फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्हें अक्सर इंडस्ट्री के इवेंट, सेलेब्स पार्टी और मूवी प्रीमियर पर स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा एक्ट्रेस आईपीएल की टीम KKR के साथ एक बिज़नेस वुमन भी हैं। जूही जितना फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं उनके दोनों बच्चे जाह्नवी और अर्जुन मेहता उतना ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। जाह्नवी को माँ की तरह एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी है। इसलिए KKR को सपोर्ट करते हुए ऑडियंस के बीच बैठा देखा गया है। बीती रात चेन्नई में हुए KKR और SRH के बीच हुए फाइनल मुकाबले के वक्त भी जाह्नवी टीम को सपोर्ट करती देखी गईं थीं। जीत के बाद मम्मी जूही ने बेटी संग तस्वीर भी शेयर की।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं जाह्नवी

इस तस्वीर में जाह्नवी जीत की खुशियां मनाती दिख रही हैं। उन्हें लाइमलाइट नहीं पसंद लेकिन ऐसे खास मौकों पर वो स्पॉट हो जाती हैं। जूही चावला खुद मानती हैं कि उनकी बेटी को फिल्मों या एक्टिंग में नहीं बल्कि किताबों में दिलचस्पी है, स्पोर्ट्स के बारे में जानना पसंद है। इसलिए वो इंडस्ट्री के बाकी स्टारकिड्स सुहाना खान, आर्यन खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर से एकदम अलग हैं। ग्लैमरस अवतार नहीं सिंपल रहना पसंद है जो इन तस्वीरों में देखा जा सकता है।

स्पॉट्स में है दिलचस्पी

जाह्नवी मेहता ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की पढ़ाई की है। वो यूनिवर्सिटी के टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल थीं। जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं है। उनकी अलग दिलचस्पी उन्हें बाकियों से बेहद अलग और खास बनाती है। साथ ही जूही चावला के बेटे अर्जुन मेहता भी बहन की तरह स्पोर्ट्स में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं।

श्रीदेवी से खास कनेक्शन

जाह्नवी के नाम से जुड़ा एक खास किस्सा भी है जो जूही चावला ने श्रीदेवी के निधन के बाद बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो श्रीदेवी से इतनी इंस्पायर्ड थी कि उन्हें देखते हुए अपनी बेटी का नाम भी जाह्नवी रखा था।

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट हुए ऋतिक रोशन के बेटे रेहान, सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने दी बधाई

trending

View More