'वो मेरी दुनिया था', ब्रेकअप के महीनों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द, फैंस ने गेस किया बॉयफ्रेंड का नाम

'वो मेरी दुनिया था', ब्रेकअप के महीनों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द, फैंस ने गेस किया बॉयफ्रेंड का नाम

2 months ago | 5 Views

जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में अहम किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अद्रिजा राव ने हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सात महीने पहले वो बहुत तकलीफ से गुजर रही थीं। अद्रिजा ने बताया कि सात महीने पहले ही उनका तीन से चार साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हो गया। उन्होंने उस दौर को जीवन का सबसे मुश्किल वक्त बताया। अद्रिजा ने इस बातचीत के दौरान अपने बॉयफ्रेंड का नाम तो नहीं बताया, लेकिन फैंस अपनी तरफ से उनके बॉयफ्रेंड का नाम गेस कर रहे हैं। 

सीक्रेट थी अद्रिजा की रिलेशनशिप

अमन गांधी से बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल के लिए खास बातचीत में अद्रिजा ने कहा कि वो सिंगल हैं और सात महीने पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है। अद्रिजा ने कहा, " वो एक इंट्रोवर्ट शख्स है और मुझे इसमे कोई समस्या भी नहीं है। लेकिन इंट्रोवर्ट होने का मतलब ये नहीं है ना कि आप अपनी लाइफ की हर चीज सीक्रेट रखो और खासकर अगर उससे मैं जुड़ी हुई हैं। मेरी रीलेशनशिप एक सीक्रेट थी। और अब मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सात महीने हो चुके हैं। 

अद्रिजा ने सुनाई अपनी लव-स्टोरी

अद्रिजा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि उन लोगों की मुलाकात कोलकाता में हुई थी। "वो पहला ऐसा शख्स था जिसे मैनें प्यार किया था। अभी तक मैं उससे प्यार करती हूं, क्योंकि टाइम ही कितना हुआ है। बस अभी सात महीने ही हुए हैं। बचपन में तो बहुत चीजें होती रहती थीं हम सबके साथ, लेकिन अभी वही है जिससे मैं प्यार करती हूं।" उन्होंने बताया कि वो दोनों एक एड शूट के दौरान मिले थे। उन दोनों की बातें शुरू हुईं और फिर दोनों कब रिलेशनशिप में आ गए उन्हें पता ही नहीं चला। अद्रिजा ने आगे कहा, "फिर चीजें उलझती चली गईं और हम उन्हें सुलझाते रहे। थोड़ा बहुत बच्चों की तरह ब्रेकअप-पैचअप ये सब चल रहा था। लेकिन आखिरी बार, मुझे लगा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। मैं 23 से 24 साल की हो गई थी। मुझे लगा बचपना गया, अब समझदारी से डील करूंगी पर मुझे नहीं पता था कि इस बार ब्रेकअप का कोई कारण ही नहीं होगा। वो खुश नहीं था।"

अद्रिजा ने नहीं लिया किसी का नाम

अद्रिजा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोगों को पता नहीं है कि वो कौन है या फैंस को नहीं पता है। मैं बस नाम नहीं लेना चाहती। बात अब पूरी तरह बंद हो गई है। ब्रेकअप के एक-दो महीने बाद बात होती थी। चार साल का रिश्ता था, मेरे लिए आसान नहीं है।"

फैंस ने लिया कृषाल का नाम

अद्रिजा का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कृषाल आहूजा के नाम की चर्चा होने लगी। वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने कमेंट में झनक में अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे कृषाल का नाम लिखा। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है अद्रिजा कृषाल की बात कर रही हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है झनक में कृषाल अपना असली किरदार निभा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: कौन जीतेगा खतरों के खिलाड़ी 14 का खिताब? जानें कब और कहां देख सकेंगे रोहित के शो का फिनाले

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More