
टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस संग मंच पर...
7 days ago | 5 Views
बॉलीवुड के सबसे मशहूर कोरियोग्राफरों में से एक टेरेंस लुईस हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। टेरेंस कई शोज में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं। इसी बीच अब टेरेंस ने रियलिटी शो के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में एक्सेप्ट किया है कि अक्सर रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं। यही नहीं, टेरेंस ने अनस्क्रिप्टेड कॉम्पिटिशन के पीछे की सच्चाई के बारे में भी बताया कि कैसे टेलीविजन दर्शकों के लिए जानबूझकर खास मोमेंट्स (पल) बनाए जाते हैं।
पहले से ही प्लान्ड होते हैं
टेरेंस लुईस ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस बातचीत के दौरान, टेरेंस को चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के वक्त की डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स पर दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई। इसी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक होते हैं, जबकि ज्यादातर सभी वास्तव में, पहले से ही प्लान्ड होते हैं।
गेस्ट और कंटेस्टेंट संग बातचीत का प्लान स्क्रिप्टेड होता है
टेरेंस ने इंटरव्यू में स्वीकार किया, 'बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि हमें पहले ही ये सब करने के लिए कहा जाता है। इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं - हां, गेस्ट और कंटेस्टेंट के साथ बातचीत का प्लान बनाया जाता है। हालांकि, डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट प्रामाणिक रहते हैं। लेकिन कोई भी चीज जो एक बेहतरीन प्रोमो पल बनाती है? वह स्क्रिप्टेड होती है।'
मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा
टेरेंस ने दीपिका के साथ वायरल डांस को याद करते हुए खुलासा किया कि उन्हें मंच पर एक नाटकीय पल बनाने के लिए कहा गया था। इसके बारे में दीपिका को पता नहीं था, और उन्हें रियल टाइम में सुधार करना था। उन्होंने कहा, 'टेलीविजन माफ नहीं करता। इसके लिए न तो समय है और न ही बजट।' टेरेंस ने आगे कहा, 'मेल जज अभिनेत्रियों को स्टेज पर लाने में मदद करते हैं। टेरेंस ने इसे 'पूरी तरह से स्क्रिप्टेड' बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। अपने आठ साल के जजिंग में, मैंने कभी किसी प्रतियोगी या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर आमंत्रित नहीं किया।'
ये भी पढ़ें: 1960 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, टिकट के लिए दो-दो दिन लाइन में इंतजार करते थे लोग
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"