
तहसीन पूनावाला बोले- नागपुर दंगों के दोषी विकी कौशल नहीं बल्कि ‘थर्ड रेट' एक्ट्रेस है
2 days ago | 5 Views
तहसीन पूनावाला ने विकी कौशल को नागपुर दंगों का दोषी बताने वालों को जमकर सुनाया है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि एक'थर्ड-रेट' एक्ट्रेस और कुछ पॉलिटिकल लोग इस दंगे की वजह हैं। बता दें कि नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बवाल मचा हुआ है। तहसीन का ट्वीट इसी मुद्दे पर है। तहसीन ने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिखा है, हालांकि लोग इसे स्वरा भास्कर की तरफ इशारा मान रहे हैं।
ये है तहसीन का ट्वीट
तहसीन पूनावाला ने X पर लिखा है, 'यह बहुत खेद की बात है कि नागपुर दंगों का इल्जाम विकी कौशल पर लगाया जा रहा है जिन्होंने छत्रपति सांभाजी महाराज का रोल या ब्लॉकबस्टर छावा फिल्म की। कला- चाहे वो मूवी हो, किताब हो या कोई रचनात्मक अभिव्यक्ति में इतनी ताकत नहीं होती कि हिंसा भड़का सके, यह सिर्फ समाज का आईना है, न कि माचिस की तीली। अगर फिल्म से दिक्कत है तो मत देखिए या इससे बेहतर बना लीजिए, अगर किसी किताब से परेशानी है तो इसे इग्नोर कर दीजिए या फिर इससे बेहतर कहानी लिखिए- हिंसा किसी का अधिकार नहीं है।'
तहसीन ने की एक होने की अपील
तहसीन आगे लिखते हैं, 'असली गुनहगार यहां एक 'थर्ड-रेट' एक्ट्रेस और अबु आजमी है,जिसने बेशर्मों की तरह औरंगजेब का महिमामंडन किया।' तहसीन ने महाराष्ट्र के मिनिस्टर राने और तेलंगाना के एमएलए टी राजा को भी नफरत की आग भड़काने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रिविलेज्ड लोगों के बच्चे और रिश्तेदार सड़कों पर नहीं निकले। बस गरीबों का खून बह रहा है। तहसीन ने अपील की कि रमजान के मुबारक महीने एक होकर रहें।
ये भी पढ़ें: इस शख्स को गलत साबित करने की थी जिद, फरहान को ऐसे मिला 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मोटिवेशन
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"