
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गईं दयाबेन? असित मोदी ने किया कन्फर्म- जल्द होगी वापसी
9 days ago | 5 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक बेसब्री से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब प्रोड्सूसर असित मोदी ने एक अच्छी खबर दी है। उनका कहना है कि दयाबेन की वापसी जल्द होगी। उन्होंने बताया कि दया के रोल के लिए उन्हें कुछ अच्छे ऑप्शंस मिल गए हैं। आने वाले समय में नई दया को दर्शकों से मिलवाया जाएगा।
जल्द होगी वापसी
असित मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हम दयाभाभी के कैरेक्टर को जल्द वापस लाएंगे। लोग बोल रहे हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो में मजा नहीं आ रहा। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। हमारी पूरी टीम दया भाभी को शो में जल्द वापस लाने की कोशिश कर रही है।'
दिशा जैसी होंगी नई दया
असित आगे बताते हैं, 'मैंने इस रोल के लिए कुछ लोग शॉर्टलिस्ट किए हैं, आप उनसे जल्द मिलेंगे। दिशा को गए पांच साल हो गए हैं और हम उन्हें अभी भी याद करते हैं। उन्हें अपने साथी एक्टर्स और क्रू की बहुत फिक्र रहती थी। हमारा लक्ष्य है कि दिशा वकानी जैसा ही कोई खोजें।'
नहीं लौट पाएंगी दिशा वकानी
इससे पहले एक असित मोदी एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि दिशा वकानी का लौटना अब भगवान के भरोसे है। वह काफी कोशिशें कर चुके हैं लेकिन दिशा परिवार की जिम्मेदारियां निबा रही हैं।
ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगौर ने पोते इब्राहिम की फिल्म नादारियां को बताया खराब, कहा- सच में अच्छी नहीं थी