Stree 2 के बम्पर कलेक्शन को देख 'तारा सिंह' भी हुए हैरान, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

Stree 2 के बम्पर कलेक्शन को देख 'तारा सिंह' भी हुए हैरान, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

4 months ago | 28 Views

Sunny Deol On Stree 2 Box Office: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसके कलेक्शन ने कई स्टार्स तक को भी हैरान कर दिया। सेलेब्स भी स्त्री 2 की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं। ऐसे में अब गदर 2 एक्टर सनी देओल भी 'स्त्री 2' की सेक्सेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।  उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की धमाकेदार कलेक्शन पर खुशी जाहिर की। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं तारा सिंह ने फिल्म को लेकर क्या लिखा।

स्त्री 2 के कलेक्शन पर आया सनी देओल का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर स्त्री 2 के पोस्ट को शेयर करते हुए इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की जमकर तारीफ की है। सनी यानी तारा सिंह ने लिखा है-  'बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मानसून लाने और दर्शकों को खुश करने के लिए स्त्री 2 और पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई। ये जारी रहना चाहिए।' इसके साथ ही एक्टर ने लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

जानें अब तक का कलेक्शन  

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' के साथ है। इसके बाद भी 'स्त्री 2' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब 'स्त्री 2' के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।  Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने गुरुवार के दिन खबर लिखने तक 10.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 284.79 करोड़ रुपये हो हो गया है। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

सनी देओल की अपकमिंग मूवीज

गदर 2 के बाद सनी देओल भले ही किसी फिल्म में नहीं आए हो, लेकिन अब जल्द ही वो एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी आने वाली मूवीज की लिस्ट में सफर, बॉर्डर 2, लाहौर 1947, बाप, रामायण और गदर 3 जैसी फिल्में शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने आज तक संभालकर रखी है भीष्म पितामह की ये निशानी, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में हुआ था इसका इस्तेमाल

#     

trending

View More