
तनीषा मुखर्जी फैशन इवेंट में बोल्ड लुक पर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- काजोल की इज्जत बची?
14 days ago | 5 Views
वर्ड मैगजीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें सिलेब्स के अतंरगी लुक्स दर्शक पचा नहीं पा रहे। काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का फैशन कई लोगों की नजरों में खटक रहा है। उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग इस इवेंट को सस्ता मेट गाला बता रहे हैं। मुंबई में 13 मार्च को ये इवेंट हुआ था।
तनीषा हुईं ट्रोल
इवेंट में तनीषा ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में थीं। इस पर वाइट कलर के बड़े फ्लॉवर्स लगे थे। उनकी क्लिप्स कई पैप्स के अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं। ज्यादातर फॉलोअर्स को तनीषा का ये लुक पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा है, तनीषा से ये उम्मीद कभी नहीं थी सीरियसली। एक ने लिखा है, ये सब उर्फी पर ही अच्छा लगता है। एक ने लिखा है, काजोल की इज्जत का क्या बची। एक कमेंट है, उर्फी की बर्थडे पार्टी है क्या?
पहुंचे थे कई एक्टर्स
इवेंट में सुष्मिता सेन, वामिका गब्बी, सनी लियोनी, रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी, बाबिल खान सहित कई और एक्टर्स गए थे। सभी एक्टर्स ने थीम के मुताबिक कपड़े पहन रखे थे। हालांकि ये फैशन देखने वालों के गले नहीं उतरा। कुछ ने इसे हैलोवीन तो कुछ ने फैंसी ड्रेस शो बताया।
ये भी पढ़ें: 'उनको ये बातें शोभा नहीं देती...', आलिया भट्ट-कंगना रनौत के विवाद पर बोले 'जाट' एक्टर रणदीप हुड्डा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# तनीषामुखर्जी # काजोल # सुष्मितासेन