तमन्ना भाटिया को अपनी इस तारीफ से है सख्त नफरत, बताया आज तक क्या खरीदी सबसे महंगी चीज?
3 months ago | 27 Views
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले कुछ वक्त में तेजी से बॉलीवुड में भी पॉपुलर हुई हैं। राजकुमार राव और श्रद्धाा कपूर की फिल्म स्त्री-2 में उन्होंने एक आइटम नंबर किया था जो कि सुपरहिट रहा। तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता के बीच एक हालिया पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि जब वो बहुत यंग थीं तब उन्हें किस बात के लिए सबसे ज्यादा तारीफ मिलती थी। तमन्ना भाटिया ने बताया कि जिस चीज के लिए उन्हें सबसे ज्यादा सराहा जाता था, उन्हें असल में उसी चीज से सबसे ज्यादा नफरत है।
तमन्ना को नहीं पसंद आती अपनी ये तारीफ
तमन्ना भाटिया ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा तारीफ यह मिलती थीं कि वह गुड लुकिंग हैं। तमन्ना भाटिया ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें लगता है कि लोगों को यह गलतफहमी है कि गोरा होना सुंदर होना होता है। तमन्ना ने कहा कि उन्हें इस तारीफ से सख्त नफरत है कि वो सुंदर दिखती हैं। तमन्ना भाटिया ने इसी पॉडकास्ट में कहा, "गोरा होने का सुंदर होने से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन लोग इसे आपस में जोड़कर देखते हैं।
"लोग गोरा होने को सुंदर होना समझते हैं"
तमन्ना भाटिया ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि आपके पास एक बहुत खूबसूरत नाक हो लेकिन आप फिर भी बहुत बदसूरत और बहुत भद्दे दिखाई पड़ें। एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा इस वजह से होता है कि आप भीतर से खूबसूरत और अच्छे नहीं हैं। अपने बचपन के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा कि वह बचपन में बहुत ही आज्ञाकारी बच्ची थीं लेकिन अब वैसी बिलकुल भी नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि शायद उन्हें फिर से एक बार स्कूल जाने की जरूरत है।
तमन्ना ने कहां खर्च किए सबसे ज्यादा पैसे?
तमन्ना भाटिया ने अपनी जिंदगी में किए सबसे बड़े खर्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ सी-फेसिंग घर खरीदे हैं क्योंकि वह उगता हुआ सूरज देखना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो बचपन से लेकर बहुत लंबे समय तक सिर्फ पढ़ाई और अपने करियर पर ध्यान देती थीं, लेकिन फिर उन्होंने बाकी चीजों में खुशियां खोजना शुरू कर दिया। तमन्ना ने कहा कि उनकी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है और उसी को वह सक्सेस मानती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इसी जिंदगी में कई सारी जिंदगियां जीना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: एक कमेंट से नाराज हो गए थे करण जौहर, कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया रोल; हिमानी शिवपुरी ने बतायाHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !