तैमूर की नैनी अनंत अंबानी की भी कर चुकी हैं देखभाल, शादी पर हुईं इमोशनल, लिखा- नीता भाभी…

तैमूर की नैनी अनंत अंबानी की भी कर चुकी हैं देखभाल, शादी पर हुईं इमोशनल, लिखा- नीता भाभी…

5 months ago | 36 Views

करीना-सैफ के बेट तैमूर की नैनी एक वक्त पर काफी पॉप्युलर थीं। वह जब भी करीना के लाडले को निकलतीं पैप्स पीछे पड़ जाते थे। अब अनंत अंबानी की शादी पर नैनी ललिता डिसिल्वा के पोस्ट वायरल है। पहला पोस्ट उन्होंने अनंत अंबानी की शादी वाले दिन किया था। इसमें वह छोटे अनंत के साथ दिख रही थीं। इसके बाद उनका लेटेस्ट पोस्ट अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन का है। जिसमें वह अंबानी परिवार के हिस्से की तरह शामिल हुई थीं। कम लोग जानते हैं कि ललिता अनंत की भी नैनी रह चुकी हैं।

अनंत के साथ की करियर की शुरुआत

करीना के बेटे तैमूर पैप्स के फेवरिट थे। उनके बाहर निकलते ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाती थीं। तैमूर के साथ उनकी नैनी के भी काफी चर्चे होते थे। उनकी सैलरी पर भी कई तरह की खबरें वायरल होती रहीं। अब तैमूर और जेह की देखभाल करने वाली ललिता डिसिल्वा ने अनंत अंबानी के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं। बाबा अनंत के साथ पहले पोस्ट में ललिता ने लिखा है, यह मैं और अनंत अंबानी डिज्नी वर्ल्ड में हैं। यहीं से मैंने अपनी बेबी केयर की जॉब शुरू की थी। अनंत बचपन में बहुत अच्छा बच्चा था। अभी तक परिवार और सोशल ग्रुप का चहेता है। आज उसके लिए बड़ा दिन है वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं, ईश्वर जोड़ी पर आशीर्वाद बनाए रखे। ललिता का यह पोस्ट 4 दिन पुराना है।

अंबानी फैमिली के प्यार से इमोशनल हुईं ललिता

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया है जिसमें वह अनंत अंबानी की शादी के बाद उनकी फैमिली और राधिका के साथ दिख रही हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, अनंत बाबा और अंबानी परिवार मेरी जिंदगी में जो खुशियां लाया उसके लिए आभारी हूं। हमने साथ में जो यादें बनाईं उन्हें संभालकर रखा है। मैं उनके प्यार और सम्मान के लिए शुक्रगुजार हूं। इतने सालों बाद भी उनकी दया और उदारता मुझे प्रेरित करती है। मैं भाग्यशाली हूं कि नीता भाभी और मुकेश सर मेरे जीवन में हैं, जो आज भी मुझे परिवार का हिस्सा मानते हैं। प्रार्थना करती हूं कि अनंत और राधिका खूब प्यार, खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य मिले। अंबानी परिवार का प्यार और सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं उनकी जिंदगी का हिस्सा होकर गौरवान्वित हूं।

 

ये भी पढ़ें: viral photo: जया बच्चन के लिए छाता पकड़े नजर आए अमिताभ बच्चन, फोटो देख लोग बोले- बीवी के आगे…

#     

trending

View More