तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, अमेरिका के अस्पताल में चल रहा है इलाज

तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, अमेरिका के अस्पताल में चल रहा है इलाज

2 days ago | 5 Views

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत खराब है। उन्हें अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस वक्त उनकी हालत काफी गंभीर है। ऐसे में उनके परिवारवाले उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं उनके फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

आईसीयू में हैं जाकिर हुसैन

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर हुसैन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके दोस्त और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश चौरसिया ने कहा, “पिछले एक हफ्ते से उन्हें हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अस्वस्थ हैं और अभी आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।”

तीन साल की उम्र में पहली बार बजाया था तबला

73 साल के जाकिर हुसैन जब तीन साल के थे तब उन्होंने पहली बार तबला बजाया था। धीरे-धीरे प्रैक्टिस शुरू की और फिर सात साल की उम्र तक आते-आते तबला बजाने में माहिर हो गए। 11 साल की उम्र में उन्होंने लोगों के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करना शुरू किया और अब तक लोगों को अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

एक्टर भी हैं जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन भारत के पहले ऐसे तबला वादक हैं जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था। जाकिर हुसैन तबला वादक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं। जी हां, उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: रजत दलाल से मिलने पहुंची मां, इस शख्स से दूर रहने की दी सलाह, कहा-वो तेरे पीठ पीछे तुझे...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जाकिरहुसैन     # अमेरिका    

trending

View More