तारक मेहता के ‘सोढ़ी’ गुरुचरण ने बताया क्यों हुए थे गायब, बोले-करीबियों ने दुखाया था दिल, असित मोदी ने कहा…
5 months ago | 35 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम 'सोढ़ी'गुरुचरण जब गायब हुए तो कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कई रिपोर्ट्स थीं कि उन्हें पैसे की दिक्कत थी और काफी कर्ज हो गया ता। वहीं वह लौटे तो उन्होंने बताया कि वह स्पिरिचुअल जर्नी पर थे और कभी लौटकर नहीं आना चाहते थे। अब उन्होंने मीडिया से बताचीत में बताया है कि वह कर्ज की वजह से नहीं गए बल्कि कुछ अपनों ने उन्हें हर्ट कर दिया था।
कर्ज से बचने के लिए नहीं भागे
22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह के गायब होने की खबर आई तो उनके करीबी काफी परेशान थे। उनसे जुड़े लोग हर संभावना पर विचार करने लगे कि वह क्यों जा सकते हैं। अब पिंकविला से बातचीत में गुरुचरण ने बताया, मैं इसलिए नहीं गायब हुआ कि लोन नहीं चुकाना चाहता था। कर्ज तो मुझ पर आज भी है। नियत मेरी अच्छी है और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और ईएमआई की पेमेंट किए जा रहा हूं।
25 दिन में आए बदलाव
गुरुचरण के पास काम नहीं था और 4 साल से काम की तलाश में थे। गुरुचरण को लगता है कि घर से 25 दिन बाहर रहने के बाद उनमें काफी बदलाव आ चुके हैं। उन्होंने बताया, मैं बदल गया हुं। मैंने 25 दिन में दुनिया देखी है। मैं स्पिरिचुअल जर्नी पर था और पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये सब नहीं किया।
ड्राइवर को बिना सोचे दिए थे 50 हजार
गुरुचरण बोले, पैसे से जुड़े मैंने कई फैसले लिए हैं। मैं लोगों को सलाह दूंगा कि पैसे उधार लेने के लूप में ना फंसें। आप लोन के बाद लोने लेते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब पैसे थे तो अपने ड्राइवर को बिना सोचे 50 हजार रुपये दे देते थे और जब कुक जब घर बनवा रहा था तो पैसों से उसकी मदद की थी।
असित मोदी बोले...
गुरुचरण से सवाल किया गया कि वह इस तरह से क्यों चले गए थे। इस पर जवाब दिया कि उनके कुछ करीबियों ने दिल दुखाया था। गुरुचरण बोले, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी मुझे कहते हैं, 'तू मुझे फोन कर लेता तो मैं भी तेरे साथ चल लेता।' घर छोड़ने पर बोले, कभी ऐसा वक्त भी आता है जब आप खुदको अपने परिवार और दुनिया से दूर कर लेते हैं। मेरे करीबियों ने दिल दुखाया था। काम के लिए कोशिशें करने के बाद भी रिजेक्शंस मिल रहे थे। यह भी है कि कुछ भी परिस्थिति होती मैं जान देने के बारे में नहीं सोच सकता हूं।
ये भी पढ़ें: tmkoc: घर से गायब होने पर कहां सोते और क्या पहनते थे गुरुचरण सिंह? बताया कैसे बीते 25 दिन
#