शाहरुख की डंकी के लिए तापसी को मिले थे कम पैसे, बोलीं- उन्हें लगता है वो एहसान...

शाहरुख की डंकी के लिए तापसी को मिले थे कम पैसे, बोलीं- उन्हें लगता है वो एहसान...

1 month ago | 5 Views

तापसी पन्नू बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है। वो बेबाकी से अपने विचारों को रखती हैं। साथ ही, उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए भी खूब प्यार मिलता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें cकी डंकी के लिए कम पैसे मिले थे। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है मैं डंकी और जुड़वा जैसी फिल्में पैसों के लिए करती हूं, लेकिन ऐसी फिल्मों में कम पैसे मिलते हैं।

बताया कैसी फिल्मों के लिए मिलते हैं ज्यादा रुपये

स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, "मजेदार है, लोगों को लगता है मैं जुड़वा और डंकी जैसी फिल्में पैसों के लिए करती हूं, मुझे इन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन नहीं, ठीक इसका उल्टा है। मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं जिनमें मैं हेडलाइन में होती हूं, जैसे की हसीन दिलरुबा, बाकी दूसरी फिल्मों के लिए कम पैसे मिलते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो मुझे फिल्म में लेकर मेरे ऊपर ऐहसान कर रहे हैं। वो सोचते हैं, फिल्में में एक बड़ा हीरो, हमें किसी और की क्या जरूरत है? मैं ऐसी सोच से हर रोज लड़ती हूं।"

हीरो की पसंद की होती है हीरोइन

तापसी ने आगे कहा, अब तो दर्शकों को भी पता है कि फिल्म में हीरोइन कौन होगी, ये भी हीरो तय करते हैं। कोई ऐसी फिल्म है जिसके डायरेक्टर की अपनी ऑडियंस है, जो बहुत सफल है तब डायरेक्टर ही तय करता है कि हीरोइन कौन होगी।"

तापसी पन्नू की फिल्म डंकी की बात करें तो यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 470.6 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ें: मैं कोई फैन-वैन नहीं हूं... बिग बॉस से निकलते ही सलमान खान के लिए बोलीं हेमा शर्मा, कहा- उन्होंने बहुत पापड़ बिलवाए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# तापसी पन्नू     # तापसी पन्नू     # बॉलीवुड    

trending

View More