गांधारी पर काम करेंगे तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों
3 months ago | 38 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और राइटर कनिका ढिल्लों की पिछली रिलीज फिर आई हसीन दिलरुबा थी. जिसे क्रिटीक्स और फैंस की खूब सराहनामिली. अब ये जोड़ी फिर से एक एक्शन थ्रिलर के साथ धमाल मचाने को तैयार है. हाल ही में कनिका ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ अपनीनई फिल्म का एलान किया है. जिसका टाइटल गांधारी है, जिसमें लीड रोल तापसी पन्नू निभाने जा रही है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अनाउंस किया कि बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू और राइटर-फिल्म मेकर कनिका ढिल्लन ने फिल्म'गांधारी' का अनाउंसमेंट किया है. इसके पहले दोनों ने हसीन दिलरुबा (2021) और इसके सीक्वल फिर आई हसीन पर साथ काम किया है जिसेदर्शकों का खूब प्यार मिला और क्रिटीक्स ने भी इसकी सराहना की. फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म कीपहली झलक से पता चलता है कि गांधारी जो कि एक्शन थ्रिलर है में मां और बच्चे के बीच के गहरे प्यार को दर्शाया जाएगा.
अनाउंसमेंट वीडियो में तापसी को कहते हुए सुना जा सकता है- 'कहते हैं मां कि दुआ हमेशा साथ चलती है लेकिन जब बात उसके बच्चे पर आती हैतो काली भी वही बनती है'. इससे पता चलता है कि फिल्म मां और बच्चे के गहरे प्यार और रिश्ते के बारे में हैं. लेकिन चूंकि यह एक एक्शन थ्रिलर हैतो फिलहाल अंदाजा लगाना मुश्किल है कि फिल्म में ट्विस्ट कैसा होगा. इस फिल्म को देवाशीष मखीजा डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने मनोज बाजपेयी कीभोंसले और जोरम भी बनाई है.
ये भी पढ़ें: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे वरुण धवन, एटली और मुराद खेतानी
# Gandhari # TaapseePannu # KanikaDhillon