TMKOC: घर से गायब होने पर कहां सोते और क्या पहनते थे गुरुचरण सिंह? बताया कैसे बीते 25 दिन
5 months ago | 34 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह 25 दिन घर से बाहर रहने के बाद अब मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। उनके अचानक गायब होने पर हर कोई परेशान था। उनके ट्रांजैक्शंस भी ट्रेस किए जा रहे थे तो कोई बड़ी रकम इधर-उधर होने की सूचना नहीं मिली थी। अब उन्होंने बताया है कि इतने दिन कहां रहे और कैसे इतना समय गुजारा। गुरुचरण ने बताया कि वह कपड़े नहीं ले गए थे और एक ही ट्राउजर्स में 17 दिन काटने पड़े।
पहनते थे गीली टी-शर्ट
गुरुचरण सिंह घर छोड़कर क्यों गए थे इस पर कुछ बातें सामने आ चुकी हैं। बिना कपड़ों और पैसों के बाहर वक्त कैसे गुजारा, इस पर पिंकविला से बातचीत की। उनसे पूछा गया कि इस दौरान कपड़े थे या नहीं। इस पर गुरुचरण ने बताया कि हर 2 दिन में अपनी टी-शर्ट धोते थे और वही पहन लेते थे। कई बार टी-शर्ट सूख नहीं पाती थी तो गीली पहनने के सिवा कोई रास्ता नहीं था।
भगवान से की प्रार्थना
गुरुचरण ने बताया कि ट्राउजर्स तो 17 दिन बाद धो पाए थे। वह बोले कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की और मदद मांगी क्योंकि गंदा ट्राउजर्स उन्हें इरिटेट कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसी दिन भगवान ने उनकी मदद की और वह अपना ट्राउजर्स धो पाए। बाद में नहाकर इसे पहना।
ट्रेन में सोते थे गुरुचरण
गुरुचरण बोले, ट्रैवल करते वक्त पर्याप्त नींद लेने के लिए मैं जनरल टिकट लेकर जनरल कम्पार्टमेंट लेता था। रात बिताने के लिए कोई जगह नहीं थी, कई बार नींद पूरी करने के लिए मैं रेलवे प्लेटफॉर्म या बस स्टॉप पर सो जाता था। हालांकि कई वजहों से नींद ठीक से नहीं आ प ाती थी। यहां तक कि टिकट कलेक्टर भी मुझे नहीं पहचान पाए थे।
ये भी पढ़ें: yrkkh spoiler alert: रूही को मिलेगा अपने कर्मों का फल! खून के आंसू रुलाएगा रोहित पौद्दार
#