TMKOC Spoiler: गोकुलधाम में आई पुलिस, जेठालाल, अय्यर और भीड़े को लगा झटका
3 months ago | 52 Views
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक आपने देखा कि कैसे गणेश चतुर्थी के जश्न के बीच गोकुलधाम सोसाइटी की टेंशन एक 21 लाख चेक ने बढ़ा दी है। 21 लाख का चेक भीड़े, अय्यर और टप्पू सेना को मिला था। अब पूरे गोकुलधाम को चेक के बारे में पता चल चुका है। चेक को लेकर एक मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग में 21 लाख के चेक के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। हालांकि, गोकुलधाम की टेंशन अभी और बढ़ने वाली है। गोकुलधाम में पुलिस की एंट्री होनेवाली है।
मीटिंग में आया सुंदर का फोन
मेहता साहब के यहां 21 लाख के चेक को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें सभी लोगों को चेक के बारे में पता चल गया है। सोसाइटी के सभी सदस्य चेक को बैंक ले जाने के लिए मान जाते हैं। मीटिंग में तय होता है कि जेठालाल, अय्यर और भीड़े सुबह चेक को बैंक लेकर जाएंगे। वहीं, मीटिंग के दौरान जेठालाल के साले सुंदर का फोन आता है।
सुंदर ने फिर लगाया जेठालाल को चूना
सुंदर का फोन आते ही सबको लगता है कि 21 लाख का चेक सुंदर ने भेजा है। फोन की थोड़ी देर की बातचीत से भी यही लगता है कि चेक सुंदर ने भेजा है। हालांकि, बाद में सुंदर बाताता है कि उसने चेक नहीं बल्कि बप्पा के लिए हार भेजा है। वहीं, हर बार की तरह ही सुंदर हार के पैसे जेठालाल से दिलवाता है। वो कहता है कि अब से हर साल वो गणेश उत्सव पर हार भेजेगा।
गोकुलधाम में क्यों आई पुलिस
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गोकुलधामवासियों की टेंशन बढ़ने वाली है। जेठालाल, अय्यर और भीड़े सुबह-सुबह चेक को बैंक लेकर जा ही रहे होंगे कि उन्हें पुलिस सायरन की आवाज सुनाई देती है। फिर पुलिस की गाड़ी देखकर जेठालाल, अय्यर और भीड़े को झटका लगता है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों गोकुलधाम में पुलिस ने दस्तक दी है।
ये भी पढ़ें: YRKKH Reaction: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये सीन कर रहा है ट्रेंड, लोग अक्षरा से कर रहे हैं अभिरा की तुलना
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !