TGIKS: शादी के बाद सैफ अली खान के साथ क्यों नहीं की फिल्म? करीना ने बताई वजह
2 months ago | 5 Views
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुडी की दो मशहूर बहनों ने हिस्सा लिया। करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा के साथ शो में पहुंचीं। शो में करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्मों से लेकर अपने परिवार के बारे में बात की। करीना ने कहा कि बहन करिश्मा को देखकर ही उन्हें एक्टिंग करने का शौक हुआ था। करीना ने कहा कि वो करिश्मा की फिल्म के ज्यादातर सेट्स पर जाया करती थीं। इसी दौरान करीना ने अपने और पति सैफ अली खान के साथ रिश्ते पर भी बात की।
शादी के बाद साथ में क्यों नहीं की फिल्म?
कपिल शर्मा ने करीना से कहा कि आपने शादी से पहले तो सैफ अली खान के साथ बहुत सी फिल्में कीं, लेकिन शादी के बाद आप लोगों ने साथ में फिल्में क्यों नहीं कीं? कपिल ने कहा, "शादी से पहले आपने ओमकारा, कुर्बान, ऐजेंट विनोद और टशन जैसी फिल्में कीं। शादी के बाद आप लोगों ने ठान लिया कि रोमांस घर के अंदर ही करेंगे? इसपर करिना ने कहा, अरे, जो फिल्मों के नाम लिए वो फिल्म चली ही नहीं, तो किसी ने साइन ही नहीं किया साथ में। तो इससे बेहतर हमने तय किया की शादी ही कर लेते हैं, पिक्चर तो साथ में नहीं कर रहे हैं।"
करीना ने सुनाया सैफ के टैटू का किस्सा
कपिल शर्मा के शो में करीना कपूर ने सैफ के हाथ पर करीना के नाम के टैटू की कहानी भी बताई। उन्होंने बताया कि उन्होंने सैफ से कहा था कि अगर वो उनसे प्यार करते हैं तो अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवाएं।
साल 2012 में हुई थी सैफ और करीना की शादी
बता दें, करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में हुई थी। ये सैफ अली खान की दूसरी शादी थी। इससे पहले सैफ अली खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी। हालांकि, बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। करीना और सैफ के दो बेटे हैं, तैमूर और जेह। तैमूर करीना के बड़े बेटे हैं। वहीं, जेह करीना के छोटे बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: मल्लिका को दिखाना था हॉट, डायरेक्टर ने कहा- हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा