T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दुखी हुए रितेश देशमुख; ट्वीट कर जताई नाराजगी

T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दुखी हुए रितेश देशमुख; ट्वीट कर जताई नाराजगी

4 months ago | 33 Views

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार के दिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने इस बार भी भारतीय टीम की कमान रोह‍ित शर्मा के हाथ में सौंपी है। जहां कुछ लोग बीसीसीआई से खुश हैं वहीं टीम के बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख बीसीसीआई के निर्णय से दुखी हैं। रितेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है। पढ़िए रितेश ने ट्वीट में क्या लिखा है।

इस खिलाड़ी के लिए रितेश देशमुख को लगा बुरा

बीसीसीआई ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और मोहम्मद सिराज को टीम में रखा है। वहीं रिजर्व में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को सिलेक्ट किया है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बार केएल राहुल काे मौका नहीं दिया। रितेश को बीसीसीआई की यही बात पसंद नहीं आई।

ट्वीट कर लिखी ये बात

रितेश, बीसीसीआई के ऐलान के कुछ समय बाद एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए था।’ केएल राहुल ने तो इस ट्वीट पर रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन लोग कर रहे हैं। कुछ लोग रितेश के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए सहमति जता रहे हैं। वहीं कुछ इसे सही निर्णय बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिना डंडे के सब सिखा देते हैं संजय लीला भंसाली, अदिति राव हैदरी बोलीं- एक सीन के लिए रखा था भूखा

trending

View More