फहाद से शादी के खिलाफ थे स्वरा के मां-बाप, बोलीं- उन्हें हमारे हिंदू-मुस्लिम होने से ज्यादा इस बात की चिंता थी कि…
2 months ago | 5 Views
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की शादी को डेढ़ साल हो गए हैं। दोनों अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं। हालांकि, शुरुआत में स्वरा के मां-बाप (इरा भास्कर और भारतीय नौसेना अधिकारी सी. उदय भास्कर) इस शादी के खिलाफ थे। इस बात का खुलासा खुद स्वरा ने किया है। स्वरा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपने मां-बाप को फहाद के बारे में बताया था तब उनकी और उनके मां-बाप की बहुत लड़ाई हुई थी।
क्यों हुई थी लड़ाई?
स्वरा ने आरजे अनमोल और अमृता राव के पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने बताया अपने मां-बाप को। मेरे मां-बाप हैरान रह गए। उन्हें हमारे ब्राह्मण और मुस्लिम होने से इतनी परेशानी नहीं थी। उन्हें चिंता इस बात की थी कि मेरे और इसके बीच उम्र का फासला है और हमारी लाइफस्टाइल अलग है। उनका कहना था कि तुम एक एक्ट्रेस हो और वो अलग बैकग्राउंड से आता है। तुम दोनों कैसे एडजस्ट करोगे? वो तुम्हारी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरेगा। तुम उसकी उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाओगी। तो उस दिन मेरी और मेरे मां-बाप की बहुत लड़ाई हुई। हमारा खूब झगड़ा हुआ।’
मां ने लिखा ईमेल
स्वरा ने आगे कहा, ‘मैं क्लियर थी कि मुझे फहाद से ही शादी करनी है। मैं अड़ गई। मैं हमेशा कहती हूं कि हमारे मां-बाप न, जब वो किसी बात के लिए मना करते हैं या डांटते हैं या लड़ाई करते हैं, तो डर की वजह से करते हैं। हमारे लिए डरते हैं। उन्हें ये डर इसलिए लगता है क्योंकि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं। तो मुझे याद है मेरी मां ने मुझे ई-मेल भेजा था। उन्होंने लिखा था, देखो! मैंने बहुत ज्यादा कह दिया, मुझे माफ कर दो। मुझे डर था। अभी भी है पर मैंने वो सारी बातें इसलिए बोली थीं क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मैं नहीं चाहती कि आगे चलकर तुम्हे दुख पहुंचे। तुम जो भी तय करोगी स्वरा, हम तुम्हारे मां-बाप हैं और हम हमेशा तुम्हारे साथ खड़े रहेंगे। इस घर के दरवाजे हमेशा तुम्हारे लिए खुले रहेंगे।’ इसके बाद मेरे पिता ने भी मुझसे कहा कि अगर तुम्हे लगता है फहाद तुम्हारे लिए सही है तो दुनिया की परवाह मत करो।
ये भी पढ़ें: आदिपुरुष विवाद के बाद रोए थे मनोज मुंतशिर, बताया प्रभास-सैफ की फिल्म से क्या सीखा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !