स्वरा भास्कर के पति ने बताया हिंदू लड़की से शादी करने पर अम्मी का रिएक्शन, बोले- मुझे भी डर था

स्वरा भास्कर के पति ने बताया हिंदू लड़की से शादी करने पर अम्मी का रिएक्शन, बोले- मुझे भी डर था

2 months ago | 27 Views

स्वरा भास्कर ने जब अचानक फहाद अहमद से शादी बात की तो हर कोई शॉक्ड था। स्वरा हिंदू हैं और फहाद मुस्लिम। दोनों के बैकग्राउंड और कल्चर में भी कोई समानता नहीं है। एक पॉडकास्ट के दौरान फहाद ने बताय कि वह बरेली के एक छोटे से गांव में हैं। उनकी मां टीवी नहीं देखतीं और स्वरा को जानती तक नहीं थीं। उन्हें जब पता चला कि बेटा हिंदू लड़की से शादी करना चाहता है तो परेशान हो गई थीं।

फहाद के लिए आया था मुस्लिम रिश्ता

अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट कपल ऑफ थिंग्स में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद के साथ पहुंची थीं। वहां फहाद ने बताया,' मैं जिस परिवार से आता हूं, मुझे भी डर लग रहा था कि हिंदू से शादी कर रहे हैं। हम लोग कशमकश से गुजर रहे थे। मैं उस वक्त स्वरा के घर पर रुका था। मैंने बोला वॉक करके आता हूं। मैंने सोचा वॉक पर अम्मी से बात कर लूंगा। मैंने अम्मी से पहले ही बोल दिया था कि अभी शादी नहीं करूंगा, पीएचडी जमा कर लूं फिर देखूंगा। इसी बीच मेरे लिए एक रिश्ता आया। वे लोग कहने लगे कि जब करना हो करें शादी बस हां बोल दें। इसमें मेरी खाला इन्वॉल्व थीं। मैं उनके काफी क्लोज हूं।'

शादी न करने का सोचा बहाना

फहाद बताते हैं, 'अम्मी ने फोन किया, वो लोग बहुत जिद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने टीवी और सोशल मीडिया सब जगह तु्म्हें देखा है। वे चाहते हैं कि हां कर दो, शादी भले बाद में करना। अम्मी बोलीं कि बहाना करने के लिए बोल देंगे कि ये लोग नीचे सेक्ट (फहाद ने बताय कि मुस्लिमों में भी ऊंच-नीच होता है) की हैं इसलिए शादी नहीं करेंगे।'

मां को लगा झटका

फहाद बोले कि उन्हें बहुत गुस्सा आया कि उनकी सारी पॉलिटिक्स और पहचान इसी बात की है कि कुछ ऊंचा-नीचा नहीं, हम सब एक हैं। फहाद बोले, मैंने गुस्से में कहा, अम्मी मैं हिंदू से शादी करने की सोच रहा हूं और आप सेक्ट के लिए मना करने का सोच रही हो। फहाद बोले, मेरी मां ये सुनकर पगला गईं और मेरी बहनों को फोन किया।

स्वरा को नहीं जानती थीं मां

फहाद बोले, मेरी मां टीवी नहीं देखतीं उन्हें नहीं पता था कि स्वरा भास्कर कौन हैं। बहनों ने स्वरा को बोलते सुना था। अगर किसी मुसलमान के लिए कोई हिंदू बोल लेता है तो मुसलमान वह उसे सबकुछ मानता है। फहाद बोले हमारे यहां लोग मॉब लिंचिंग देखते हैं, कोई ट्रेन में किसी की दाढ़ी खींच देता है तो ये डर हमारी जिंदगी का हिस्सा है। इसलिए मेरी बहनें स्वरा को पसंद करती थीं।इसके बाद फाइनल हो गया कि स्वरा से ही शादी करनी है

ये भी पढ़ें: बड़े मियां छोटे मियां के निर्माताओं ने निर्देशक अली अब्बास जफर पर लगाया हेराफेरी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More