स्वरा भास्कर ने ट्रोल्स के जवाब में शेयर की शादी के बाद की तस्वीरें, लिखा- संघी कीड़ों को गोबर के लिए…
1 month ago | 5 Views
स्वरा भास्कर हाल ही में मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पहुंची थीं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनके कपड़ों और लुक्स पर नेगेटिव कमेंट्स किए। कुछ ने कटरीना कैफ से भी तुलना की। अब स्वरा ने सारे ट्रोल्स को जवाब दिया है।
स्वरा ने शेयर की और तस्वीरें
स्वरा भास्कर ट्रोलिंग को हल्के में नहीं लेतीं। वह अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही नेगेटिव बातों का सॉलिड जवाब देती हैं। अब रीसेंट ट्रोलिंग पर स्वरा भास्कर ने लिखा है, मुझे पता ही नहीं चला कि शादी के बाद मेरे कपड़ों की पसंद नेशनल साइबर डिबेट का विषय बन गई। शादी के बाद मेरी कुछ और तस्वीरें हैं जो संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और चारा देंगी। मुझे दुख है फहाद अहमद आपके रूढ़िवादी पिछड़े विचारों वाले मुस्लिम पति के खांचे में फिट नहीं होता।
यह था मामला
बता दें कि स्वरा मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने गईं तो पेस्टल कलर का सूट था। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था साथ ही सिर पर दुपट्टा भी था। स्वरा के फोटोज देखकर लोग उनकी तुलना कटरीना से करने लगे और उनके कई पहले और बाद की तस्वीरें वायरल होने लगीं। ट्रोल्स स्वरा लिख रहे थे कि मुस्लिम से शादी करके स्वरा को कितना बदलना पड़ा। वहीं कुछ लोग ये भी लिख रहे थे कि स्वरा भास्कर फेमनिस्ट हैं। वह बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना से क्यों मिलने गई हैं।
ये भी पढ़ें: मेरे बालों को सहला रहे थे और…एक्सीडेंट के बाद आधी रात को निकी से अस्पताल मिलने पहुंचे थे शाहरुख