स्वरा भास्कर ने कहा- 2014 तक बॉलीवुड ने समाज को बांधे रखने का काम किया, लेकिन पिछले 10 सालों में…

स्वरा भास्कर ने कहा- 2014 तक बॉलीवुड ने समाज को बांधे रखने का काम किया, लेकिन पिछले 10 सालों में…

14 days ago | 7 Views

स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड पर तंज कसा है। स्वरा भास्कर ने कहा कि पिछले 10 सालों में बॉलीवुड राजनीतिक विचारधारा के प्रचार का साधन बन गया है। इतना ही नहीं, स्वरा ने उन लोगों को भी आड़े हाथ लिया जिन्होंने चुप रहकर बॉलीवुड को प्रचार का साधन बनने दिया। स्वरा ने बॉलीवुड के साथ-साथ सरकार पर भी निशाना साधा। पढ़िए क्या बोलीं स्वरा।

हमारी इंडस्ट्री का गलत इस्तेमाल किया- स्वरा

स्वरा ने कनेक्ट सिने को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले 10 सालों में बॉलीवुड, पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा का टूल बन गया है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा का टूल बन गए हैं। नहीं! लेकिन ऐसे बहुत सारे अवसरवादी लोग हैं जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए एक खास तरह की फिल्में बनाई। ऐसी फिल्में जो सरकार की विचारधारा से मेल खाती हैं। उन्हें लगा ऐसा करने से उन्हें सरकार से मदद मिलेगी और उनकी फिल्में टैक्स फ्री हो जाएंगी और ऐसा हुआ भी।’

इन 10 सालों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाएगा- स्वरा

स्वरा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘बॉलीवुड प्रोपेगेंडा टूल इसलिए भी बना क्योंकि कुछ लोगों ने इसे बनने दिया और कुछ लोग जो इससे सहमत नहीं हैं वे चुप रहे। जब आप चुप रहते हैं तब गलत काम करने वालों काे बढ़ावा मिलता है। 2014 तक बॉलीवुड ने ऐसी फिल्में बनाई जिसमें दोस्ती की बात की गई थी। समाज को बांधे रखने में बॉलीवुड का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पिछले 10 सालों में ऐसा नहीं हुआ। जब बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा तब इन 10 सालों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाएगा।’

ये भी पढ़ें: anupama spoiler alert: अनुज-अनुपमा को इस हाल में देख लेगी श्रुति? खत्म होगा यह जबरदस्ती का रिश्ता!

#     

trending

View More