
स्वरा भास्कर ने छावा वाले ट्वीट पर दी सफाई, मांगी माफी, कहा- इतिहास का महिमामंडन…
28 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने विकी कौशल की छावा को देखकर भावुक होने वाले दर्शकों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट लिखा था। इस ट्वीट की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उनके ट्वीट को संभाजी महाराज का अपमान बताया था। अब स्वरा भास्कर ने अपने उस ट्वीट पर सफाई देते हुए माफी मांगी है। स्वरा की इस माफी पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है।
स्वरा ने ट्वीट पर दी सफाई
स्वरा भास्कर ने सफाई देते हुए लिखा- "मेरे ट्वीट ने काफी गलतफहमी और बहस पैदा कर दी। बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुर विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं…खासकर से उनके सामाजिक न्याय और महिलाओं के प्रति सम्मान के उनके विचारों का।"
क्या बोलीं स्वरा भास्कर?
स्वरा ने आगे लिखा- “मेरा प्वाइंट सिर्फ ये है कि इतिहास का महिमामंडन करना अच्छा है, लेकिन वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए इतिहास के गौरव का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इतिहास की समझ को लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि लोगों को बांटने और वर्तमान समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए।"
स्वरा ने माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरे पहले के ट्वीट से किसी को चोट पहुंची है तो खेद है…” उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने इतिहास पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास को हमें जोड़ना चाहिए, हमें बेहतर और अधिक समावेशी भविष्य के लिए लड़ने की ताकत देना चाहिए।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
स्वरा की इस सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपकी ये सफाई एक वोट बैंक पॉलिटिक्स है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको राज ठाकरे ही ठीक कर सकते हैं। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अब स्वरा डैमेज कंट्रोल कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से मांगी 60 करोड़ की एलिमनी? पहली बार परिवार ने किया रिएक्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा # स्वराभास्कर # विकीकौशल