रितिक रोशन संग रिश्ते पर पहली बार बोले सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, कहा- अगर आप एक अच्छे इंसान हैं तो...
3 months ago | 19 Views
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। रितिक से तलाक के बाद सुजैन इन दिनों अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं तो रितिक सिंगर सबा आजाद को। सुजैन और सबा को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। यही नहीं, रितिक, सबा, सुजैन और अर्सलान को एक साथ पार्टी करते भी देखा गया है। इन चारों की एक साथ पार्टी करती तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहीं। इसी बीच अब अर्सलान ने पहली बार सुजैन के एक्स हसबैंड रितिक संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
रितिक संग रिश्ते पर बोले अर्सलान गोनी
अर्सलान गोनी ने हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने रितिक संग अपने रिश्ते पर भी रिएक्ट किया। इंटरव्यू के दौरान अर्सलान से रितिक संग बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'रितिक ने इसे "गरिमा" और "सम्मान" के साथ बनाए रखा है।'
अगर आप अच्छे इंसान हैं तो
अर्सलान गोनी ने आगे कहा, 'ईमानदारी से, अगर आप एक अच्छे इंसान हैं और आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे किसी को ठेस नहीं पहुंच रही है, तो मुझे इस धरती पर ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जो आपको शुभकामना न दे। लोगों को, किसी कारण से, ईमानदार रहना मुश्किल लगता है। मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि चाहे आपकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ हो दोनों में आपको ईमानदार रहना चाहिए। ठीक ऐसा ही उनके (रितिक) के साथ है। उनकी ईमानदारी ही है जो लोग उनकी सराहना करते हैं।'
मैं कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोचता
उन्होंने कहा, 'भगवान जाने कि दूसरों को मुझमें क्या पसंद है, यह मेरी ईमानदारी हो सकती है। मैं कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोच सकता। शायद यही कारण है। आप बस एक फ्लो के साथ चलते हैं और अपने आप को बनाए रहते हैं।' इसके साथ ही अर्सलान ने सुजैन संग रिश्ते पर कहा कि अगर सम्मान नहीं है तो कोई भी दूसरे व्यक्ति से प्यार करने का दावा नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान हैं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालीं एक्ट्रेस, कटरीना-कियारा को भी पछाड़ा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !