डायरेक्टर को कॉफी शॉप पर बैठे दिखे थे सुशांत, आयुष्मान खुराना ने भी दिया था 'काई पो चे' के लिए ऑडिशन

डायरेक्टर को कॉफी शॉप पर बैठे दिखे थे सुशांत, आयुष्मान खुराना ने भी दिया था 'काई पो चे' के लिए ऑडिशन

4 months ago | 28 Views

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का इस दुनिया से चले जाना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा शॉक था। 'केदारनाथ' फेम एक्टर को दुनिया से गए काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी उनका जिक्र आते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल जाती है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में सुशांत की तुलना शाहरुख खान के साथ की थी क्योंकि जब वो बोलते हैं तो सब सुनना चाहते हैं। मुकेश छाबड़ा ने एक ताजा इंटरव्यू में अब सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई नई बातें बताई हैं।

सुशांत सिंह के साथ सबसे प्यारी याद

मुकेश छाबड़ा ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार ऑडिशन के लिए तब कहा था जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ कॉफी शॉप पर चिल कर रहे थे। मुकेश ने तब सुशांत से फिल्म 'काई पो चे' के इंटरव्यू के लिए बात की थी, जो कि सुपरहिट फिल्म रही थी। मुकेश छाबड़ा ने इस मुलाकात को सुशांत के साथ हुई उनकी अभी तक की सबसे खूबसूरत याद बताया। मुकेश ने कहा कि वह इससे पहले भी एक बार उनसे मिले थे, लेकिन तब उन्होंने SSR को नोटिस नहीं किया था।

जब मैंने स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया

मुकेश छाबड़ा ने बताया, "उनके साथ मेरी पहली बातचीत एक कॉफी शॉप पर हुई थी। उससे पहले मैं उनसे एक बार और नॉर्मली मिला था, क्योंकि बहुत सारे लोग काम को लेकर आपसे मिलते हैं, तो तब मैंने उन्हें नोटिस नहीं किया था।" मुकेश ने बताया कि उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल देखा था और उन्हें लगा कि सुशांत काफी इंट्रेस्टिंग एक्टर हैं। उन्होंने संपर्क किया और सुशांत से पूछा कि क्या वो एक स्क्रीन टेस्ट के लिए मिल सकते हैं। तब सुशांत ने कहा कि बिलकुल सर, मैं आ जाऊंगा।

इन एक्टर्स ने भी दिया था ऑडिशन

मुकेश छाबड़ा ने बताया कि सुशांत के अलावा भी 'काई पो चे' के लिए तब कई एक्टर्स ने इंटरव्यू दिया था। मुकेश छाबड़ा ने बताया, "विजय वर्मा, आयुष्मान खुराना, अली फजल, अंगद बेदी और इसके अलावा भी कई सारे एक्टर्स ने तब काई पो चे के लिए ऑडिशन दिया था। उस फिल्म के लिए कास्टिंग करना एक कमाल का एक्सपीरियंस था। मेरा एक छोटा सा ऑफिस था, और ये सभी वहीं पर ऑडिशन देने आया करते थे। आज की तारीख में ये सभी बहुत सक्सेसफुल हैं।"

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का नया पोस्ट चर्चा में, लिखा- 'परिवार के साथ समय...'

#     

trending

View More