सुशांत सिंह राजपूत ने रणवीर शौरी के साथ शेयर की थीं अपने मन की बातें? एक्टर बोले- वो मेरे घर आया था…
4 months ago | 33 Views
रणवीर शौरी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, जब से रणवीर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बने हैं तब चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने की वजह से तो कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से रणवीर लाइमलाइट में रह रहे हैं। इस बार उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की।
मुझे सुशांत अच्छा लगता था- रणवीर
रणवीर से सिद्धार्थ कन्नन ने अपने इंटरव्यू में पूछा, ‘सुशांत की डेथ की जब न्यूज सामने आई थी तब आप बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए थे।’ रणवीर बोले, ‘हां! बहुत बड़ा झटका था वो। हमने साथ में एक फिल्म की थी। फिल्म के बाद भी हम एक-दो बार मिले थे। वो मेरे घर आया था पार्टी करने। मुझे बड़ा पसंद था वो।’
सुशांत ने शेयर की थीं बातें?
इसके बाद रणवीर से पूछा गया कि क्या सुशांत ने कभी उनसे कुछ कहा था? रणवीर बोले, ‘नहीं! साल 2019 में सोनचिड़िया रिलीज हुई थी। मैं उसके साथ तब था जब हम साथ में ‘सोनचिड़िया’ में काम कर रहे थे। ‘सोनचिड़िया’ की रिलीज के बाद मैं अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गया था और वो दूसरा कुछ करने लगा था। फिर लॉकडाउन लग गया और फिर उसके डेथ की न्यूज आई।’
क्या रणवीर के मन में भी आए थे सुसाइड के ख्याल?
अंत में रणवीर से पूछा गया कि क्या उनके दिमाग में भी कभी सुसाइड का ख्याल आए हैं? रणवीर चौंक गए। रणवीर ने कहा, ‘पालग हो क्या! मतलब जब मैं बहुत यंग था तब आया होगा, पर वो भी सीरियस नहीं। भगवान न करे ऐसा हो, पर अगर कभी मेरे पास एक्टिंग का काम नहीं भी होगा तो मैं कुछ और कर लूंगा। मुझे दिक्कत नहीं है।’
ये भी पढ़ें: सलमान खान और अजय देवगन दोनों ही काइंड और इंस्पायरिंग हैं: साई मांजरेकर #