
झनक के सेट से वायरल हो रहा हैरान करने वाला वीडियो, मेकर्स पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?
21 days ago | 5 Views
स्टार प्लस का सीरियल झनक इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। इस बीच सीरियल के सेट से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एन न्यू बॉर्न बच्चे को लाल रंग लगाया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुस्से में हैं। वो मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चे के साथ इस तरह का ट्रीटमेंट काफी घटिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
@mi7chimes नाम के यूजर ने एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अर्शी का किरदार निभा रहीं चांदनी शर्मा नजर आ रही हैं। वो अस्पताल के बेड पर लेटी हैं। वहीं, उनके पास में क्रू के कुछ लोग एक न्यू बॉर्न बच्चे पर लाल कलर लगा रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ये किसी भी सेट पर कैसे हो सकता है? प्लीज टेक एक्शन मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग। हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं है कि वो बेबी असली है या कोई डॉल है।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों के रिएक्शन भी आने लगे। एक यूजर ने लिखा- एक बच्चे को तरह नहीं पकड़ा जा सकता। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा जानना चाहता हूं कि ये एक असली बच्चा है या डॉल? क्योंकि मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि एक बच्चे के साथ इस तरह से बर्ताव किया जा रहा है। वहीं, एक ने लिखा कि ये असली बच्चा दिख रहा है। कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे होने दे सकते हैं।
सीरियल की स्टोरीलाइन की बात करें तो इस वक्त सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अर्शी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। उस बच्चे को अस्पताल की नर्स दूसरे बच्चे से बदल देती हैं और अनिरुद्ध को बताती हैं कि उनका बच्चा नहीं रहा।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: प्रेम और राही की शादी में होगा ड्रामा, भड़केगी अनुपमा, इस शख्स के गाल पर जड़ेगी थप्पड़