सुनील शेट्टी ने बताया पोती को पहली बार गोद में उठाने का अनुभव, कहा-इसके आगे कुछ मायने नहीं रखता

सुनील शेट्टी ने बताया पोती को पहली बार गोद में उठाने का अनुभव, कहा-इसके आगे कुछ मायने नहीं रखता

12 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हाल में नाना बने हैं। बेटी अथिया और क्रिकेटर दामाद केएल राहुल के घर बेटी का जन्म हुआ है। अब एक्टर ने पहली बार एक पोस्ट के जरिए नाना बनने की खुशी के बारे में बात की है। एक्टर ने पोती को पहली बार गोद में लेने का अपना अनुभव भी फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने बचपन के बारे में बात की। सुनील ने अपना ये पोस्ट LinkedIn पर शेयर किया है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने पोस्ट शेयर करते हुए नाना बनने की खुशी को दुनिया में सबसे खास बताया। उनकी फिल्मों और बिजनेस से मिलने वाली खुशियों से भी बहुत उपर। इस फीलिंग को एक्टर शब्दों में बयां नहीं कर पाए। उन्होंने लिखा है, "यह मजेदार है कि जीवन कैसे काम करता है। आप सालों उन चीजों के पीछे भागते हैं जो आपको लगता है कि आपको खुश कर सकती हैं। सही किरदार, सही डील, बड़ा ऑफिस, ज्यादा पैसा, सही कमबैक, पॉपुलैरिटी और सब कुछ। लेकिन आप जानते हैं कि मैंने क्या सीखा है? वह असली खुशी जो सबसे साधारण चीजों से मिलती है।"

Read all Latest Updates on and about Sunil Shetty

सुनील शेट्टी ने आगे अपनी पोती को पहली बार गोद में उठाने और उस एहसास के बारे में बात करते हुए कहा,"हाल ही में नाना बना हूं - ये एक ऐसी फीलिंग है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह एक ऐसी खुशी है जो दुनिया की किसी भी चीज से प्योर और अछूती है। मैंने दशकों सिर्फ बिजनेस बनाने और चलाने, फिल्में बनाने, कुछ सार्थक बनाने की कोशिश में बिताए हैं। और मुझे इस पर गर्व है। लेकिन जब मैं अपनी पोती को गोद में लेता हूं, तो इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती। जब आप जीवन में उस बिंदु पर पहुंच जाते हैं जहां आपको एहसास होता है कि असल में क्या मायने रखता है, तो अधिक पाने की दौड़ फीकी पड़ जाती है।" बता दें, हाल में अथिया ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद से परिवार में खुशियों का माहौल है।

ये भी पढ़ेंरणदीप हुड्डा ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर कहा-इससे रणबीर का क्या लेना देना

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सुनीलशेट्टी     # केएलराहुल     # अथिया    

trending

View More