अपने किडनैप केस पर सुनील पाल बोले- 22 घंटे नर्क की तरह थे, कमजोर दिल वाला होता तो मर जाता

अपने किडनैप केस पर सुनील पाल बोले- 22 घंटे नर्क की तरह थे, कमजोर दिल वाला होता तो मर जाता

7 days ago | 5 Views

कॉमेडियन सुनील पाल के फैंस तब परेशान हो गए थे जब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पति मिसिंग हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। वहीं सुनील ने फिर खुद बताया था कि वह किडनैप हो गए थे। सुनील ने अब बताया कि वह अब तक इस ट्रॉमा से परेशान हैं। सुनील का कहना है कि वह अंजान नंबर्स की कॉल पिक करने से डरते हैं और अब वह टैक्सी से ज्यादा रिक्शा में ट्रैवल करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि 22 घंटे जो वह किडनैपर्स के साथ रहे वह उनके लिए नर्क जैसे थे। सुनील को लगता है कि जैसे अब भी किडनैपर्स उन पर नजर रखते हैं।

लगता है अब भी रखते हैं नजर

दरअसल, ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा, 'वो 22 घंटे मेरे लिए नर्क की तरह थे किडनैपर्स के साथ। उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि अगर मेरे फोन का सारा डाटा जिसमें परिवार और दोस्तों के नंबर्स समेत सब ट्रांसफर नहीं होता है तो वह कुछ भी कर सकते हैं। मुझे आज भी टैक्सी में बैठने से डर लगता है। उस इंसिडेंट ने मुझे डरा दिया है। मुझे ऐसा लगता है कि अब भी वे लोग मुझपर नजर रखते हैं।'

बड़ा रैकेट है करता है सेलेब्स को टारगेट

सुनील ने आगे बताया कि पुलिस काफी सपोर्टिव थी। उन्होंने कहा था कि मेरठ के किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दो। लेकिन मैंने पहले मुंबई आने का फैसला किया। मैं पहले झिझक रहा था शिकायत करने के लिए लेकिन फिर मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया। मैं यूपी पुलिस और योगी सरकार को शुक्रिया कहूंगा जिन्होंने केस को सॉल्व किया। सुनील ने बताया कि वो एक बड़ा रैकेट है जो मुंबई के सेलेब्स पर निशाना साधता है, पहले टोकन मनी ऑफर करता है और फिर किडनैप करता है। उन लोगों ने 3-4 सेलेब्स को टारगेट किया और उसके बाद भी 4 थे उनके लिस्ट में।

सुनील ने कहा, 'उन लोगों ने मुझे कहा कि उन्हें सुपारी मिली है मुझे मारने की और धमकी दी कि वो मुझे बंदूक, चाकू और जहर देकर मार देंगे। सोचिए मुझे हरिद्वार बुलाया था शो के लिए और इसके बाद मेरी लाइफ नर्क बना दी 22 घंटे के लिए। कोई कमजोर दिल वाले आदमी को तो हार्ट अटैक आ जाता।'

सुनील ने बताया कि कैसे वह उन लोगों के चंगुल से निकले। उन्होंने कहा, मैंने अपनी वाइफ को नहीं कॉल किया, लेकिन दोस्तों से पैसे इकट्ठे किए। पहले तो किडनैपर्स ने 10 लाख मांगे, लेकिन फिर 8 लाख लेकर छोड़ दिया।

सच बोलना करियर पर पड़ा भारी

सुनील ने बताया कि कैसे उनका ब्लंट बिहेवियर और सच्चाई से बोलना उनके करियर पर भारी पड़ गया। सुनील ने कहा, 'मैं ब्लंट नहीं हूं, मैं बस सच बोलता हूं, लेकिन इसका भुगतान मुझे काम ना मिलने से मिल रहा है। लेकिन किसी को तो सच बोलना होगा। इससे मेरे काम पर तो असर पड़ता ही है। मेरी लास्ट फिल्म कॉफी विद अलोन जो नवंबर में रिलीज हुई थी, उसे सिनेमा से कोई सपोर्ट नहीं मिला।'

सुनील ने कपिल शर्मा शो के ओटीटी में शिफ्ट होने पर कहा, मुझे चिंता थी जब शो ओटीटी में शिफ्ट हुआ क्योंकि वहां सेंसरशिप नहीं होता है, लेकिन कपिल शर्मा परफेक्ट हैं जो वह करते हैं और उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : बाथरूम में करण वीर मेहरा के साथ थीं चुम दरांग, बताया क्या दोनों के बीच हुआ किस?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कपिल शर्मा     # बॉलीवुड    

trending

View More