एनिमल में तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन्स पर सुनील ग्रोवर ने किया मजाक, अब हो रही जमकर ट्रोलिंग
2 months ago | 5 Views
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल में उनके बोल्ड सीन्स को लेकर सवाल किए। अब सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर की आलोचना हो रही है।
सुनील ग्रोवर का वीडियो वायरल
सुनील ग्रोवर की जो क्लिप वायरल हो रही है उसमें सुनील ग्रोवर ढपली के किरदार में आते हैं। वो तृप्ति से कहते हैं, "आप हो जो एनिमल पिक्चर में थी?" इसके बाद, एक्ट्रेस कहती हैं "जी मैं ही थी। देखा, मैनें आपने क्या-क्या बोला है मेरे बारे में।" इसके बाद, सुनील ग्रोवर पूछते हैं, "ये जो आपने रणबीर कपूर के साथ किया है, मैं आशा करती हूं वो सिर्फ शूटिंग थी; ऐसे असली में तो कुछ नहीं था ना? फिर तृप्ति हंसती हैं और कहती हैं कि नहीं वो सच नहीं था।"
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
रेडिट पर वीडियो सामने ही आते सुनील ग्रोवर की आलोचना हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये कितना घटिया सवाल है। तृप्ति ने बहुत अच्छे से हैंडल किया है। कपिल और विद्या भी तृप्ति के रिएक्शन को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। अक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ये रणबीर से कभी ऐसे सवाल पूछेंगे? रणबीर से उस सीन के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछा?
साल 2023 में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल आई थी। इस फिल्म के बाद से ही लोग तृप्ति डमरी को भाभी 2 के नाम से फेमस हो गई थीं। फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के कुछ बोल्ड सीन्स थे। सुनील ने उन्ही से जुड़े सवाल तृप्ति से पूछे थे।
ये भी पढ़ें: अचानक कैसे बर्बाद हुआ चंकी पांडे का करियर!, कहा- एक साल बहुत अच्छा था, फिर सलमान, आमिर और गोविंदा की एंट्री हुई और…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एनिमल # तृप्तिडिमरी # सुनीलग्रोवर