सुकेश ने जैकलिन की मां को किया याद, एक्ट्रेस को लिखी चिट्ठी; वो हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी

सुकेश ने जैकलिन की मां को किया याद, एक्ट्रेस को लिखी चिट्ठी; वो हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी

20 days ago | 5 Views

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक लेटर वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को एक चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में सुकेश ने जैकलिन को बताया है कि उसने उनकी मां के सम्मान और याद में बाली में एक लिली और एक ट्यूलिप गार्डन बनवाया है। जैकलिन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस का निधन 6 अप्रैल को हीट स्ट्रोक से हुआ था। सुकेश ने लेटर में लिखा- मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी।

सुकेश ने चिट्ठी में क्या लिखा?

सकेश चंद्रशेखर जेल जाने से पहले कथित तौर पर जैकलिन फर्नांडीस के बॉयफ्रेंड थे। सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा- मैंने जमीन का एक बड़ा टुकड़ा लिया है बाली में जहां फार्मिंग चल रही है, अब वो एक पूरा प्राइवेट गार्डन है जिसका नाम किम गार्डन है। मैं मां की याद में तुम्हें ईस्टर गिफ्ट के तौर पर आज के गार्डन दे रहा हूं।"

सुकेश ने आगे लिखा कि उन्हें संभालने के लिए वो हर कुछ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा- आपके आसपास लोग ये दिखाने की कोशिश करेंगे कि वो आपके साथ हैं, लेकिन सिर्फ अपने मतलब से हैं वो, आशा करता हूं आपको ये पता हो। यहां क्लिक करके देखें रेडिट का वायरल पोस्ट

Sukesh Chandrasekhar Writes New Love Letter To Jacqueline Fernandez: 'My  Baby Girl, I Miss You' - News18

जैकलिन की मां को किया याद

सुकेश ने लेटर में आगे लिखा- “मां निश्चित रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। बेबी, मैं वास्तव में चाहता हूं कि तुम पापा के साथ अपने ईस्टर गिफ्ट को देखने जाओ, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, जो मां के लिए समर्पित है, क्योंकि तुम निश्चित रूप से वहां उनकी उपस्थिति महसूस करोगी।” सुकेश ने चिट्ठी में ये भी बताया है कि उसने किम यानी जैकलिन की मां के लिए वैटिकन की चर्च में एक मास का आयोजन किया है। 

ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया आतंकियों की तस्वीरें, दुख जताते हुए कहा- ‘फांसी दो’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सुकेश चंद्रशेखर     # जैकलिन फर्नांडीस    

trending

View More