अनंत अंबानी की शादी में सुहाना खान ने पहनी 2 साल पुरानी साड़ी? लोग बोले- अरे भाई बरसात का मौसम है

अनंत अंबानी की शादी में सुहाना खान ने पहनी 2 साल पुरानी साड़ी? लोग बोले- अरे भाई बरसात का मौसम है

5 months ago | 42 Views

Suhana Khan Viral Look: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का अनंत अंबानी की शादी से लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंबानी परिवार की इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में उद्योगपतियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक और खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक हर कोई शामिल था। सितारों से सजी इस शाम से सुहाना खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो सिल्वर कलर की जरीदार साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोलाज

इस तस्वीर के साथ ही उनकी एक और तस्वीर कोलाज की गई है। इस कोलाज में दावा किया जा रहा है कि सुहाना खान ने अंबानी परिवार की शादी में वही साड़ी पहनी थी जिसे वो तकरीबन 2 साल पहले दीवाली पर पहने नजर आई थीं। साल 2022 से सुहाना खान का लुक और अनंत-राधिका की साड़ी से उनका लुक चर्चा का विषय बन गया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "तो क्या हो गया? क्या एक ही कपड़े को रिपीट करके पहनना गलत है?" तो वहीं एक शख्स ने लिखा, "लड़की सिंपल है मतलब।"

कमेंट बॉक्स में लोग बोले- पापा इसको..

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, "आर्यन खान ने कहा होगा कि पापा इसको लेकर मत जाना, दो साल पुरानी साड़ी पहनकर अंबानियों की शादी में जा रही है देहाती।" एक यूजर ने लिखा, "हो सकता है कि यह उसका फेवरिट कलर हो।" एक फॉलोअर ने लिख दिया कि अरे भाई बरसात का मौसम है, बाकी कपड़े भीगे होंगे, इसलिए यह वाली पहनकर आ गई होगी। एक यूजर ने लिखा- अरे तो चार करोड़ की साड़ी है, संभाल कर रखी होगी कि इस वाली शादी में पहनी जाएगी। इसी तरह के ढेरों कमेंट पोस्ट पर आए हैं।

ऐसी है शाहरुख और सुहाना की बॉन्डिंग

बता दें कि सुहाना खान और शाहरुख खान के बीच कमाल की बॉन्डिंग है। हाल ही में दोनों जूतों के एक शोरूम में साथ नजर आए थे। एक भारतीय लड़के ने दोनों का वीडियो बनाकर पोस्ट किया और यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया। आईपीएल के मैचों के दौरान भी शाहरुख खान और सुहाना खान लगातार साथ नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग के सिलसिले में वो पिछले कुछ वक्त से भारत से बाहर थे।

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की हो गई ऐसी हालत, पहचानना होगा मुश्किल, मां के गले लग इमोशनल होती तस्वीरें आईं सामने # Anant Ambani     # Radhika Merchant     # anantradhika     # Suhana Khan    

trending

View More