रुपाली गांगुली के सौतेली बेटी विवाद पर सुधांशु पांडे का आया रिएक्शन, बोले- बुरे दिन आते हैं और...
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ने उनके पिता और मां का रिलेशन तोड़ने और उन्हें पिता से दूर रखने का आरोप लगाया था। रुपाली ने इस पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि अब उनके को-स्टार रहे सुधांशु पांडे ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। सुधांशु का कहना है कि सबकी लाइफ में बुरे दिन आते हैं।
क्या बोले सुधांशु
दरअसल, सुधांशु से जब रुपाली वाले विवाद के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने ज्यादा नहीं बोला। उनका कहना है कि यह रुपाली का पर्सनल मैटर है। एक्टर ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा क्योंकि ये पर्सनल मैटर है। मेरा उनकी पर्सनल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है। किसी और की पर्सनल लाइफ के बारे में बोलना सही नहीं लगता। सब अपनी लाइफ में किसी न किसी फेज से गुजरते हैं। बाकी सब भगवान पर छोड़ दो।
ईशा ने क्या कहा था
दरअसल, ईशा ने इससे पहले टीओई को दिए इंटरव्यू में रुपाली को उनके शो की वैम्प काव्या से कम्पेयर किया था। उन्होंने कहा था, मैं शो नहीं देखती लेकिन मुझे पता है कि काव्या एक मेन किरदार है जो विलेन है। वह अनुपमा और उसके पति को दूर कर देती है। मुझे समझ नहीं आता कि रुपाली ने अनुपमा का किरदार क्यों निभाया क्यों रियल लाइफ में वह काव्या है।
ईशा के कई आरोपों के बाद रुपाली ने उनपर 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया है। रुपाली की वकील द्वारा ये स्टेटमेंट जारी हुआ था कि ईशा का अभी तक नोटिस पर कोई जवाब नहीं आया है। देखते हैं अब इस मैटर में आगे क्या अपडेट आता है।
# अनुपमा # सीरियल