सुधांशु पांडे को मिला भगवान का इशारा, बताया क्यों छोड़ा अनुपमा सीरियल, अपकमिंग शोज के बारे में दिया यह हिंट
3 months ago | 32 Views
अनुपमा सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का अचानक शो छोड़ देना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। किसी ने रुपाली गांगुली के साथ बिगड़ते रिश्तों को उनके शो छोड़ने की वजह बताया तो किसी ने कहा कि सुधांशु पांडे ने बिग बॉस 18 में एंट्री लेने के लिए यह शो छोड़ा है। अब एक इंटरव्यू में खुद सुशांशु पांडे ने इन सवालों का जवाब दिया है और बताया है कि असल मामला क्या है और क्या वाकई वह सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 के जरिए स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं।
क्या बिग बॉस 18 में आएंगे सुधांशु?
सुधांशु पांडे ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा, "यह पूरी तरह से फर्जी खबर है कि मैं बिग बॉस 18 में आने वाला हूं। किसी भी सूरत में वह शो मुझ जैसे एक्टर के लिए है ही नहीं। अगर भगवान ने चाहा तो एक दिन मैं उस शो को होस्ट जरूर करूंगा, लेकिन कंटेस्टेंट के तौर पर तो मैं इसमें कभी नहीं जाऊंगा।" बता दें कि इससे पहले भी अनुपमा सीरियल के सितारों ने जब शो छोड़ा है तो कई बार उन्होंने कोई ना कोई रियलिटी शो जॉइन कर लिया है। केदार आशीष ने 'अनुपमा' सीरियल छोड़ने के बाद खतरों के खिलाड़ी 14 जॉइन कर लिया था।
सुधांशु ने क्यों छोड़ा अनुपमा शो?
पारस कलनावत ने भी इसी तरह 'अनुपमा' सीरियल छोड़ने के बाद 'झलक दिखला जा 10' में पार्टिसिपेट किया था। सुधांशु पांडे ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछने पर कहा, “मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जब भी किसी चीज का सही वक्त होता है तो भगवान आपको एक इशारा देते हैं। मैंने हमेशा इस बात में यकीन किया है कि ऊपर वाला मुझे सिगनल देता है। मुझे लगा कि मुझे इशारा मिला है और अब बदलाव करने का समय आ गया है। मैं इन बीते चार सालों के लिए बहुत खुश हूं, यह एक बहुत अच्छी जगह थी जहां मैं रहा हूं।”
वनराज शाह के अपकमिंग शोज
सुधांशु पांडे ने कहा कि मैंने एक बहुत कमाल का शो किया है और हर किसी के लिए यह शो बहुत शानदार रहा है। यह पूरी तरह से ऊपर वाले का आशीर्वाद लगा। मैंने पूरे दो सालों तक यह शो चलाया है और इस बीच मैंने अपना बेस्ट दिया है। एक कलाकार तो यह अहसास होना चाहिए कि कब उसे बदलाव करना है और दूसरी चीजों पर प्रयोग करना है। आने वाले भविष्य में बहुत सी नई चीजें आने वाली हैं। हालांकि सुधांशु पांडे ने किसी भी प्रोजेक्ट या चैनल का नाम लेकर बात साफ नहीं की है।
ये भी पढ़ें: 'अगर कोई घटिया बर्ताव कर रहा है तो..', वनराज के शो छोड़ने के बाद अनुपमा ने किया यह पोस्ट #