सुहाना खान और अनन्या पांडे का ऐसा था बर्ताव, उर्फी ने बताया आउटसाइडर्स से कैसे पेश आते हैं स्टार किड्स

सुहाना खान और अनन्या पांडे का ऐसा था बर्ताव, उर्फी ने बताया आउटसाइडर्स से कैसे पेश आते हैं स्टार किड्स

3 months ago | 27 Views

उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट और बेबाक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह अपने प्रोजेक्ट 'फॉलो कर लो यार' के चलते चर्चा में हैं। उर्फी जावेद ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि सुहाना खान और अनन्या पांडे का आउटसाइडर्स के प्रति बर्ताव कैसा होता है। मालूम हो कि यह बहस एक लंबे वक्त से इंडस्ट्री में चली आ रही है कि स्टार किड्स आउटसाइडर्स पर हावी रहते हैं और उनके लिए चीजें बहुत आसान होती हैं। हालांकि इस बात पर लोगों के अलग-अलग स्टैंड रहे हैं।

'...वो खुद चलकर आई सामने से'

उर्फी जावेद ने फीवर एफएम के साथ बातचीत में बताया कि कैसे कई बार ऐसा हुआ है जब इन स्टार किड्स ने सामने से आकर उनसे बात की है। उर्फी जावेद ने बताया कि कैसे एक पार्टी में अनन्या पांडे खुद चलकर उनके पास बात करने के लिए आई थीं। इतना ही नहीं एक बार सुहाना खान ने खुद उनके पास आकर उनसे 'हाय' कहा था। उर्फी जावेद ने कहा, "मुझे लगा कोई गलती हो गई क्या। मुझे माफ कीजिए मैं उर्फी जावेद हूं, क्या आप किसी और को ढूंढ रही हैं? तो उन्होंने कहा कि नहीं बिलकुल मैं आपको जानती हूं। कैसी हो आप?"

तान्या और गौरी खान का बर्ताव

उर्फी जावेद ने बताया कि ये सभी एक्ट्रेस नए लोगों के साथ बर्ताव के मामले में बहुत अच्छी हैं। इसके बाद उन्होंने तान्या श्रॉफ का नाम लिया। उर्फी जावेद ने बताया, "वह कितनी अच्छी लड़की है। इन लोगों को मुझसे क्या मतलब है यार। सच में मुझसे कुछ नहीं मिलेगा इन लोगों को। लेकिन इन लोगों की परवरिश वाकई बहुत अच्छी हुई है। तान्या श्रॉफ के अलावा मैं गौरी से भी मिली हूं। वो इतनी प्यारी हैं। इतने अच्छे से मिलती हैं।" उर्फी जावेद ये सभी किस्से बताने के दौरान स्टार किड्स के बर्ताव से काफी प्रभावित नजर आ रही थीं।

बिग बॉस में रह चुकी हैं जावेद

उर्फी जावेद ने कहा कि आप गौरी को इंस्टाग्राम पर देखते हैं कि वो कितनी अमीर हैं और कितनी प्रभावी हैं, लेकिन उनमें जीरो एटिट्यूड है। बता दें कि उर्फी जावेद भी सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। वह इस शो के पहले सीजन में नजर आई थीं और एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद उर्फी जावेद के फेम का ग्राफ लगातार ऊपर ही जाता रहा। एक्ट्रेस अपने आउटफिट के चलते आए दिन सुर्खियों में रहने लगी थीं।

ये भी पढ़ें: जब सबके सामने रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को कहा था शटअप, देखने लायक था एक्ट्रेस का रिएक्शन

#     

trending

View More