Stree 3: अपारशक्ति ने किया कन्फर्म, स्त्री यूनिवर्स में हुई आयुष्मान खुराना की एंट्री, स्त्री-3 पर दिया अपडेट
3 months ago | 22 Views
‘स्त्री 2’ का आखिरी सीन याद है? जिसमें भास्कर (वरुण धवन), जना (अभिषेक बैनर्जी) से कहता है कि दिल्ली में एक ऐसा शख्स आया है जो लोगों की नसों से खून पी जाता है। हां! याद है। लोग इस सीन को देखने के बाद यह अंदाजा लगा रहे हैं कि अब स्त्री यूनिवर्स में वैम्पायर्स की एंट्री होगी। इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वैम्पायर्स पर बनने वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना होंगे। यूं तो अभी तक मेकर्स ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन ‘स्त्री’ फेम अपारशक्ति खुराना ने इस पर रिएक्ट कर दिया है।
क्या बोले अपारशक्ति खुराना?
इंटरव्यू के दौरान जब बॉलीवुड लाइफ ने अपारशक्ति खुराना से उनके भाई के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। टचवुड यार। इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है? हम लंबे समय से साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे थे, और आखिरकार, हमें साथ काम करने का मौका मिल गया, जो वाकई बहुत बड़ी बात है। यह मजेदार होने वाला है। वह बचपन से ही मेरे जीवन का पिशाच रहा है (हंसते हुए)। लेकिन, मैं सबसे छोटा हूं, इसलिए मैं सब कुछ कर सकता हूं। लेकिन यह मजेदार होगा।"
स्त्री 3 पर अपडेट
वहीं ‘स्त्री 3’ पर अपडेट देते हुए अपारशक्ति ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “स्त्री 3 का फ्रेम बहुत पहले तैयार हो गया था, स्त्री 2 के रिलीज होने से भी बहुत पहले और अब हम फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक के कॉल का इंतजार कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने आज तक संभालकर रखी है भीष्म पितामह की ये निशानी, बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में हुआ था इसका इस्तेमाल
#