Stree 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़ दिया था चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड, क्रेज देख मिडनाइट शोज शुरू
4 months ago | 30 Views
स्त्री 2 ने काफी समय से ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। पहले दिन मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। लोगों में इसका क्रेज देखते हुए कई बड़े शहरों में मिडनाइट शो बढ़ा दिए गए हैं। स्त्री 2 का क्लैश वेदा और खेल-खेल में के साथ है। बॉक्स ऑफिस पर स्त्री ने एकतरफा कमाई की है।
इन शहरों में मिड नाइट शोज
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर स्त्री मूवी के ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में बंपर भीड़ उमड़ी। कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाए तो अब बड़े शहरों में इसके शोज बढ़ा दिए गए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन मुंबई, ठाणे, पुणे और दिल्ली में स्त्री 2 के मिडनाइट शोज भी शुरू कर दिए गए हैं। फिल्म ने पहले दिन इंडिया का नेट कलेक्शन 45.75 करोड़ था। इसके पहले बुधवार को रिलीज से पहले पेड प्रिव्यूज में 8.35 करोड़ कमा लिए थे। इस तरह फिल्म की टोटल कमाई रिलीज के पहले दिन 54.1 करोड़ के करीब हो चुकी है।
चेन्नई एक्सप्रेस का टूटा रिकॉर्ड
बता दें की स्त्री 2 ने प्रीमियर के कलेक्शन में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2013 में रिलीज हुई चेन्नई एक्सप्रेस ने पेड प्रीव्यूज से रिलीज के एक दिन पहले 6.75 करोड़ कमाए थे। स्त्री 2 इस ने काफी अच्छे मार्जिन से इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
लॉन्ग वीकेंड का फायदा
स्त्री 2 को 15 अगस्त वाले वीकेंड पर रिलीज किया गया है। साथ में रक्षाबंधन भी है। मूवी को बढ़िया वर्ल्ड ऑफ माउथ मिल रहा है साथ ही फ्रेंचाइजी के फैन्स लंबे वक्त से इसके इंतजार में थे तो सबका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: Stree 2: श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 में रणबीर कपूर की इन तीन फिल्मों का कनेक्शन?
#