Stree 2: श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2 में रणबीर कपूर की इन तीन फिल्मों का कनेक्शन?
4 months ago | 40 Views
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। दर्शकों को यह फिल्म हंसाने के साथ-साथ डरा भी रही है। इतना ही नहीं, जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है वो फिल्म में रणबीर कपूर कनेक्शन प्वाइंट आउट कर रहे हैं।
रणबीर की ऐ दिल है मुश्किल की आएगी याद
स्त्री 2 के ट्रेलर में आपने देखा होगा राजकुमार राव उन नामों की गिनती करवा रहे होते हैं जो लोगों ने उन्हें दिए हैं। इनमें से एक नाम होता है ‘चन्ना मेरेया’, यह सीधेतौर पर रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के फेमस गाने चन्ना मेरे या की ओर इशारा करता है। स्त्री 2 में विक्की यानी राजकुमार राव की स्थिति रणबीर के ऐ दिल है मुश्किल वाले किरदार जैसी है। इसलिए मेकर्स ने बड़ी चालाकी से दर्शकों को हंसाने के लिए रणबीर की फिल्म के इस गाने से कनेक्ट किया है।
रॉकस्टार की याद दिलाएगा ये डायलोग
वहीं, एक दूसरा कनेक्शन आपको रणबीर कपूर की साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म रॉकस्टार की याद दिलाएगा। जना यानी अभिषेक बनर्जी और विक्की यानी राजकुमार राव के बीच फिल्म में एक सीन है। इस सीन में जना कहता है कि पता है, यहां से बहुतल दूर, गलत और सही के पार, एक मैदान है…'। दर्शकों को ये डायलोग झट से रणबीर की रॉकस्टार की याद दिलाता है।
एनमिल का ये रिफरेंस सुन छूट जाएगी हंसी
वहीं फिल्म में तीसरा रिफरेंड रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का है। इस सीन में वरुण धवन को दिखाया गया है। वरुण धवन को एक सीन में जना यानी अभिषेक बनर्जी शांत होने के लिए कहते हैं। इसी शांत होने वाले डायलोग में मेकर्स ने चालाकी से रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का रिफरेंस दिया है। जना भास्कर यानी वरुण धवन से कहता है कि शांत हो जा भाई, तू भेड़िया हैं, एनिमल मत बन।" ये डायलोग दर्शको को ठहाके मारकर जोर से हंसने पर मजबूर कर देगा।
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, आने जा रहा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2
#