सौतेली बेटी ने बताया कैसे पिता की जिंदगी में आईं रुपाली गांगुली, बोलीं- दोनों साथ शूट करते थे...
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी के बीच मनमुटाव सुर्खियों में है। रुपाली के पति अश्विन की पूर्व पत्नी से बेटी ईशा का एक 2020 का पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने रुपाली गांगुली को निर्दयी और काफी भला-बुरा लिखा था। अब हिंदुस्तान टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत में ईशा ने बताया कि कैसे रुपाली उनके पिता की जिंदगी में आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि अश्विन को उनकी बेटियों से अलग करने वाली रुपाली गांगुली ही हैं।
ऐसे शुरू हुआ अफेयर
ईशा का पोस्ट वायरल होने के बाद रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने पोस्ट किया था कि उनकी बेटी हर्ट है। उनकी पिछली शादी टूटने में किसी का कोई हाथ नहीं बल्कि एक्स वाइफ के साथ ही चीजें नहीं बन रही थीं। अब ईशा ने अपने पेरेंट्स की शादी और उनकी जिंदगी में रुपाली गांगुली के आने पर बात की। ईशा बताती हैं, 'मेरे पेरेंट्स ने 1997 में शादी की थी और 2008 तक तलाक नहीं हुआ। हमारे पास इसका सबूत भी है। रुपाली दिखाती हैं कि वे दोनों (अश्विन और रुपाली) इससे पहले एक-दूसरे के दोस्त थे और प्यार करते थे। रुपाली की बतौर एक्टर कॉमर्शियल की तस्वीरें हैं जिसके डायरेक्टर मेरे पिता थे। यहीं से अफेयर शुरू हुआ था।'
रुपाली सब जानती थीं
ईशा आगे बताती हैं, 'एक वक्त पर वह तीन महीने के लिए शूट करते थे और कुछ वक्त के लिे न्यू जर्सी आ जाते थे। भारत और न्यू जर्सी आना-जाना लगा रहता था। हमें इस बारे में तब नहीं पता था लेकिन रुपाली हम सबके बारे में जानती थीं।' अश्विन और रुपाली की शादी 2013 में हुई थी।
रुपाली ने कहा था, पछताओगी
एक इंस्टाग्राम फोटो में ईशा रुपाली के साथ पोज दे रही हैं और काफी खुश हैं। यह तस्वीर 2021 की है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर ईशा ने जवाब दिया, 'मैंने ये फोटो पोस्ट की थी क्योंकि मैं दिखाना चाहती थी कि ये मेरे डैड हैं। वह इस चीज को मानते नहीं है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ उनके बेटे और रुपाली की तस्वीरें हैं लेकिन मेरी और मेरी बहन की नहीं। वे बोलते हैं कि वे हैपी फैमिली हैं, जैसे कि हम लोग हैं ही नहीं।' ईशा ने बताया कि जब वह मुंबई गईं तो रुपाली ने उनसे कहा, दोबारा ऐसा किया तो पछताओगी। या कहा कि पेरेंट्स से मिलना चाहती हो। मैं भारत जाने में हमेशा डरती थी और वहां सिर्फ 2 दिन रुक पाई।'
ये भी पढ़ें: न अजय, न कार्तिक, इन्हें मिल रहा है ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के हिट होने का क्रेडिट