
पहले गोविंदा होने वाले थे चांदनी में श्रीदेवी के हीरो, सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दी फिल्म
2 days ago | 5 Views
हिंदी सिनेमा की अगर सबसे रोमांटिक फिल्मों का ज़िक्र होगा तो उसमें यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म चांदनी का नाम जरूर शामिल होगा। साल 1989 में रिलीज हुई श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की चांदनी ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए। ये फिल्म उस समय सफल साबित हुई जब यश चोपड़ा आर्थिक रूप से डूब चुके थे। चांदनी उम्मीद बनकर आई और छा गई। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में पहले गोविंदा को लीड ऋषि कपूर का रोल ऑफर किया गया था।
उस समय यश चोपड़ा आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे। उनकी पिछली फिल्मों ने कमाई नहीं की। ऐसे में चांदनी जैसी फिल्म पर फिर से पैसा लगाना सभी को रिस्की लग रहा था। लेकिन यश चोपड़ा एक ऐसी रोमांटिक कहानी ऑडियंस के सामने पेश करना चाहते थे जो सालों तक उनकेे दिमाग में बसी रहे। फिल्म की कहानी तैयारी थी जिसे गोविंदा को सुनाया गया। गोविंदा उस समय के सबसे बड़े एक्टर के रूप में उभरकर सामने आ रहे थे। हिट फिल्में दे रहे थे। साथ ही उनकी एक्टिंग से फिल्ममेकर्स प्रभावित थे। ऐसे में डायरेक्टर यश चोपड़ा चाहते थे कि गोविंदा, ऋषि कपूर का किरदार निभाए। लेकिन एक्टर ने ये किरदार निभाने से मना कर दिया। दरअसल, फिल्म की कहानी में हीरो का प्लेन से गिरकर एक्सीडेंट हो जाता है और जिससे उसके दोनों पैर खराब हो जाते हैं। और गोविंदा नहीं चाहते थे कि वो पूरी फिल्म में व्हील चेयर पर बैठे रहे। वो लंगड़े व्यक्ति का किरदार नहीं निभाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने चांदनी करने से मना कर दिया जो बाद में एक कल्ट क्लासिक सुपरहिट साबित हुई।
चांदनी ने श्रीदेवी को नई पहचान दी। उनकी शिफोन साड़ी, सफेद चूड़ीदार सूट, हेयरस्टाइल, सब कुछ उस समय रट्रेंड में रहा। ऋषि कपूर का धारीदार स्वेटर भी खूब मशहूर हुआ। फिल्म की कहानी, म्यूजिक सुपरहिट था। फिल्म कई महीनों थिएटर में लगी रही और करोड़ो की कमाई की।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!