श्रीदेवी नहीं मान पा रही थीं कि बड़ी हो गई बेटी, जाह्नवी बोलीं- मुझे अंडरगारमेंट्स के लिए…

श्रीदेवी नहीं मान पा रही थीं कि बड़ी हो गई बेटी, जाह्नवी बोलीं- मुझे अंडरगारमेंट्स के लिए…

5 months ago | 32 Views

जाह्नवी कपूर कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह अपनी मां की बेहद लाडली रही हैं। वह जाह्नवी को हमेशा छोटी बच्ची की तरह पैंपर करती थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से उनके बड़े होने और गारमेंट्स से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां मानने को तैयार नहीं थीं कि उनकी बेटी बड़ी हो गई है और उसे बड़ी लड़कियों वाले अंडरगारमेंट्स की जरूरत है। जाह्नवी को इसके लिए जिद करनी पड़ी थी।

किसने दिलाई थी पहली ब्रा

जाह्नवी कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी सुपरस्टार मॉम और फिल्ममेकर पिता से अलग पहचान बना चुकी हैं। रीसेंटली एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं और लड़कियों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। हॉटरफ्लाई के मेल फेमिनिस्ट इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि उनका परिचय 'पहली ब्रा' से करवाने वाले उनके पिता थे या मॉम? इस पर जाह्नवी बोलीं, मां ने करवाया था।

नहीं तैयार थीं श्रीदेवी

जाह्नवी बोलीं, मेरी मां मानने को तैयार नहीं थीं कि उनकी बेटियां गलत समय पर बड़ी हो रही हैं। वह बोलतीं, नहीं ये तो बच्ची है। इसको अभी इन चीजों की जरूरत है ही नहीं। मैं सोचती थी कि मुझे जरूरत है मॉम, मुझे वाकई लगता है कि मुझे जरूरत है।

खुशी को मां की तरह खिलाती हैं जाह्नवी

जाह्नवी ने बताया कि जब तक उनकी मां जिंदा थीं वह उन्हें खाना खिलाती थीं। अब जब उनकी बहन खुशी ठीक से खाना नहीं खाती तो जाह्नवी दो-तीन चीजों को मिलाकर उसमें एक्स्ट्रा घी डाल देती हैं। क्योंकि खुशी नहीं समझती कि घी स्किन और हेल्थ के लिए अच्छा होता है।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: जियो सिनेमा ने अरमान और कृतिका के वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सख्त कार्रवाई होगी

#     

trending

View More