मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी, एक्ट्रेस सुजाता बोलीं- दोनों प्यार में पागल थे

मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं श्रीदेवी, एक्ट्रेस सुजाता बोलीं- दोनों प्यार में पागल थे

2 days ago | 5 Views

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के रिलेशन को लेकर काफी खबरें थीं, लेकिन कभी दोनों ने इस पर बात नहीं की। अब एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने श्रीदेवी को लेकर बात की और बताया कि उनका मिथुन के साथ कैसा रिश्ता था। सुजाता का दावा है कि मिथुन और श्रीदेवी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और जब ब्रेकअप हुआ तो एक्ट्रेस उससे काफी टूट गई थीं।

श्रीदेवी में नहीं था घमंड

सुजाता ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा कि लोगों को लगता था कि श्रीदेवी में एटीट्यूड है, लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा। एक इंसिडेंट के बारे में सुजाता ने बताया कि एक्ट्रेस हमेशा अपने किसी रिलेटिव के साथ आती थीं। लेकिन एक बार उन्होंने अपनी भतीजी को सीट खाली करने को कहा था ताकि सुजाता बैठ सकें। वह बस इंट्रोवर्ट थीं जो ज्यादा बात करना पसंद नहीं कर सकती थीं।

मिथुन-श्रीदेवी का ब्रेकअप

सुजाता ने आगे मिथुन के साथ श्रीदेवी के ब्रेकअप पर कहा, 'वह काफी दुखी थीं, लेकिन वह प्रोफेशनल भी थीं। जैसे ही कैमरा ऑन होता वह कैमरे की हो जाती थीं। लेकिन शॉट के बाद वह एक कॉर्नर में चुप बैठी होती थीं।'

श्रीदेवी-माधुरी के बीच नहीं थी अनबन

इसके बाद जब श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के बीच अनबन के बारे में पूछा गया तो सुजाता ने कहा, 'वे सेट पर डिस्टेंस में रहते थे। माधुरी किसी से बात नहीं करती थीं। वह बस अपने वॉकमैन के साथ बैठी होती थीं।'

सुजाता ने फिल्म जमीन में रजनीकांत के साथ काम किया था। उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर सुजाता ने कहा, 'उनका ऐसा कन्वेंशनल हीरो लुक नहीं था, लेकिन वह सुपरस्टार हैं। जब मैंने उनसे पूछा था कि वह कैसे कर लेते हैं तो उन्होंने कहा था कि मैं अपने शीशे के सामने रहता था पूरी रात और खुद से बात करता। वह लंच छोड़ देते थे और सिर्फ लस्सी पीते थे। सुजाता ने कहा कि रजनीकांत में घमंड नहीं था और वह जमीन से जुड़े हैं।'

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: करणवीर पर लीगल एक्शन नहीं लेंगी सारा, बोलीं- उन्हें इतनी तमीज होती तो दो बार…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मिथुन चक्रवर्ती     # बॉलीवुड    

trending

View More