'पुष्पा 2: द रूल' में सामंथा को श्रीलीला ने किया रिप्लेस, मिली इतने करोड़ रुपये की फीस

'पुष्पा 2: द रूल' में सामंथा को श्रीलीला ने किया रिप्लेस, मिली इतने करोड़ रुपये की फीस

1 month ago | 5 Views

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ लाइमलाइट में बनी हुई है। 17 नवंबर के दिन शाम 6 बजकर 3 मिनट पर इसका ट्रेलर रिलीज होगा। वहीं 5 दिसंबर के दिन ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी बीच, ‘पुष्पा 2: द रूल’ का आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ ट्रेंड कर रहा है। जहां ‘पुष्पा: द राइज’ में सामंथा रूथ प्रभु ने ‘ऊ अंतावा’ पर परफॉर्म किया था। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ‘किसिक’ पर श्रीलीला परफॉर्म करते नजर आएंगी।

कौन हैं श्रीलीला?

श्रीलीला ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्होंने साल 2017 में एक्टिंग में कदम रखा था और साल 2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। साल 2022 में उन्होंने दो विकलांग बच्चों को गोद लिया था और साल 2024 में महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर करम’ में मुख्य भूमिका निभाई थी।

पहली पसंद नहीं थी श्रीलीला

श्रीलीला ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आइटम सॉन्ग के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। श्रीलीला से पहले मेकर्स ने श्रद्धा कपूर से कॉन्टेक्ट किया था। हालांकि, श्रद्धा कपूर ने मेकर्स से 5 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी। ऐसे में मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को साइन करने के बजाए श्रीलीला को साइन कर लिया।

सामंथा रूथ प्रभु और श्रीलीला की फीस

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलीला को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के गाने ‘किसिक’ के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस दी है। वहीं ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने ‘ऊ अंतावा’ के लिए सामंथा को पांच करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। यानी श्रीलीला को सामंथा से 60 फीसदी कम फीस दी गई है।

ये भी पढ़ें: मेरे डैड यही चाहते थे… मेंटल हेल्थ पर मलाइका का फोकस , पिता को समर्पित होगा अगला प्रोजेक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पुष्पा 2: द रूल     # सामंथा     # श्रीलीला    

trending

View More