
साउथ के सुपरस्टार विजय ने रखा रोजा! टोपी पहनकर मुस्लिम भाइयों संग पढ़ी नमाज
1 month ago | 5 Views
साउथ के सुपरस्टार एक्टर थलापति विजय ने हाल ही में एक ग्रांड इफ्तार पार्टी आयोजित करवाई जिसमें वह टोपी पहने और नमाज पढ़ते नजर आए। विजय ने शुक्रवार को चेन्नई में रमजान महीने के दौरान यह पार्टी आयोजित की, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल इसी महीने होली भी है और ईद भी आने वाली है। तमिलगा वेत्री कजगम (KVK) के फाउंडर और चीफ पूरी तरह सफेद आउटफिट में नजर आए और सफेद टोपी लगाकर उन्होंने मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तारी की।
रोजा रखा, नमाज पढ़ी और की इफ्तारी
जानकारी के मुताबिक विजय ने पूरे दिन रोजा रखा और इस्लामिक परंपराओं का पालन करते हुए इफ्तारी से पहले नमाज भी पढ़ी। साउथ के सुपरस्टार एक्टर ने रमजान महीने में ग्रांड इफ्तार पार्टी रखी थी जो चर्चा में रही। मास्टर, थेरी, विजय और लियो जैसी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोर चुके विजय धीरे-धीरे राजनैतिक फ्रंट पर एक्टिव होते जा रहे हैं और उनकी पार्टी की इस इफ्तारी में 15 से ज्यादा लोकल मस्जिदों के इमामों ने शिरकत की। इन सभी इमामों को पार्टी से पहले नमाज को लीड करने के लिए बुलाया गया था।
बढ़ाई गई थलापति विजय की सुरक्षा
तकरीबन 3000 लोगों की इफ्तारी की व्यवस्था इस पार्टी में की गई थी। विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जन नयगन' के बाद सिनेमा जगत को अलविदा कहने जा रहे हैं। विजय के बढ़ते राजनैतिक दखल के बीच, तमिल एक्टर को Y सिक्योरिटी कवर दिया गया है। अब से विजय की सुरक्षा में 8 लोगों की टीम लगी रहा करेगी जिसमें 2 कमांडो होंगे जबकि बाकी के पुलिस ऑफिसर्स होंगे। विजय के वायरल वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन भी काफी एग्रेसिव रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने ANI की X पोस्ट पर लिखा- नई नई पार्टी बनाई है। भाई जानों को खुश तो करना पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग
वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ये तुष्टिकरण में इतना पागल हो गया है कि इसने अपना धर्म कर्म सब नाश कर लिया है। इसे तो मैं उसी समय मैंने अनफॉलो कर दिया था जब इसने कहा था कि इसके रहते कोई भी CAA नहीं लागू करवा सकता है। ये हैं ही एक नंबर का नीच आदमी। इसी तरह ढेरों लोगों ने विजय के इस कदम की निंदा की है और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान को घर बुलाकर जावेद अख्तर ने दी थी फिल्म लगान नहीं करने की सलाह, ऑस्कर के लिए मिला नॉमिनेशन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!