सोनू सूद का दावा- सीएम और डिप्टी सीएम बनने का मिला था ऑफर, इस वजह से किया मना
13 hours ago | 5 Views
सोनू सूद ने कोविड के दौरान कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। आज भी उनके घर मदद के लिए लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है। सोनू को मसीहा का टैग तक मिला हुआ है। अब सोनू ने हाल ही में बताया कि उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के कई ऑफर्स आए थे। इतना ही नहीं सोनू का दावा है कि उन्हें मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का भी ऑफर आया था। सोनू ने बताया कि उन्हें वो लाइफ का सबसे एक्साइटिंग फेस लगा जब इतने पावरफुल लोगों ने उन्हें अप्रोच किया।
सीएम, डिप्टी सीएम का ऑफर
सोनू ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला था। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बन जाओ। वो लोग काफी बड़े लोग थे और उन्होंने मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की।
सोनू ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि राज्य सभा की मेंबरशिप ले लो, हमें जॉइन कर लो, आपको पॉलिटिक्स में हमेशा लड़ने की जरूरत नहीं है किसी चीज के लिए। वो काफी एक्साइटिंग फेज था क्योंकि इतने पावरफुल लोग आपसे मिलने आए और आपको देश में बदलाव लाने को बोल रहे थे।'
क्यों किया सोनू ने मना
सोनू ने कहा कि जब आप पॉपुलैरिटी हासिल करते हैं तो आप बड़े होते हैं लाइफ में, लेकिन लंबे ऑल्टीट्यूड्स में ऑक्सीजन लेवल कम होता है। किसी ने मुझे कहा कि इतने बड़े लोग तुम्हें सीएम, डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दे रहे हैं और तुम मना कर रहे हो। इंडस्ट्री से कितने लोग इसका सपना रखते हैं और तुम इसे ठुकरा रहे हो।
आखिर में सोनू ने कहा कि मैं एक एक्टर हूं और एक्टिंग की दुनिया से प्यार करता हूं। शायद जब आगे मुझे लगा कि यहां मैंने बहुत काम कर लिया है तब मैं किसी और काम के बारे में सोचूंगा। लेकिन फिलहाल मैं एक्टिंग में खुश हूं।
ये भी पढ़ें: ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट, नंबर 1 पर ‘बिग बॉस 18’ का ये दमदार सदस्य
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सोनू सूद # बॉलीवुड