
धोखाधड़ी केस में अरेस्ट वारंट जारी होने पर सोनू सूद बोले- सेलेब्स को आसानी से...
1 month ago | 5 Views
सोनू सूद को लेकर खबर आ रही थी कि उनके खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सोनू ने अब इस मामले पर अपना जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर मामला क्या है। इसके अलावा उन्होंने आगे स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की भी बात की है।
क्या बोले सोनू
सोनू ने एक्स पर लिखा, हमें क्लीयर करना है कि जो न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमें माननीय न्यायालय द्वारा एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई असोसिएशन नहीं है। हमारे वकील ने जवाब दे दिया था और 10 फरवरी को हम एक स्टेटमेंट जारी करेंगे जिसमें क्लीयर हो जाएगा कि हमारा इस मामले में कोई इन्वॉलवमेंट नहीं है।
एक्शन लेंगे सोनू
सोनू ने आगे लिखा, हम ना ही ब्रांड एम्बासडर हैं और ना ही किसी और चीज के जरिए जुड़े हैं। यह फालकू की मीडिया अटेंशन है। यह काफी दुख की बात है कि सेलेब्स को सॉफ्ट टारगेट बना दिया जाता है। हम इस मामले में स्ट्रिक्ट एक्शन लेंगे।
लुधियाना कोर्ट ने अपने आदेश में ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई के ऑफिसर को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
सोनू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म फतेह रिलीज हुई है जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। अभी सोनू ने अपने अपकमिंग्स प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़ें: नाम चुम काम 'गंगुबाई' वाले...एल्विश-रजत ने चुम दरांग पर किया अश्लील कमेंट, भड़के यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग