
डिजाइनर रोहित बल की याद में रैंप पर रो पड़ी सोनम कपूर, ऐसे दी श्रद्धांजलि
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में रैंप पर चलते हुए इमोशनल हो गईं और रोहित बल को याद करते हुए रैंप पर चलने के दौरान ही रो पड़ीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का पिछले साल 1 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुख जताया था, जिनमें अनन्या पांडे और करीना कपूर भी शामिल थीं। अब जब सोनम रैंप पर उतरीं तो अपने फेवरेट डिजाइनर को याद करते हुए रो पड़ीं। ये आयोजन डिजाइनर रोहित बल की याद में किया गया था।
सोनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस बालों में लाल फूल लगाए, ऑफ-व्हाइट लॉन्ग गाउन टाइप आउटफिट में नजर आ रही हैं। वो रैंप पर आती हैं और ऑडियंस को नमस्ते करते हुए रोने लगती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर उनके इस रोने को नकली बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "डार्लिंग, काश तुम सच में रोती।।। ज़्यादा नेचुरल लगता।" एक यूजर ने लिखा, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कितनी ड्रामा क्वीन है ये, बाय गॉड।" किसी ने तंज कसते हुए कहा, "ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट।" एक और कमेंट में लिखा गया, "स्टेज के पीछे खाना खाकर निकली और स्टेज पर रो रही है, वाह क्या नौटंकी है!" एक यूजर ने तो यह तक कह दिया, "सोनम की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्टिंग।" कुछ यूजर्स ने सोनम और डिजाइनर के रिश्ते को समझते हुए उनसे सहानुभूति जताई।
सोनम और डिजाइनर रोहित बल के साथ उनका गहरा रिश्ता था, उन्होंने कई बार उनकी डिज़ाइन की हुई ड्रेसेस पहनी थीं और उनके लिए रैंप वॉक भी किया था। रोहित बल के निधन के बाद, सोनम ने सोशल मीडिया पर भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद किया।
ये भी पढ़ें: मैं थूक के नहीं चाटूंगी...,अर्चना गौमत और तेजस्वी के बीच जमकर झगड़ा, लोग बोलें- 'ये कुकिंग शो है या बिग बॉस'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सोनमकपूर # बॉलीवुड